[ad_1]
बहल कस्बा के गांव मतानी में दिखा तेंदुआ।
हरियाणा के भिवानी जिले के बहल कस्बा के गांव मतानी के खेतों में तेंदुआ नजर आने से दहशत फैल गई है। ग्रामीण खेतों की तरफ जाने से डर रहे हैं। तेंदुआ का वीडियो वायरल होने के बाद जिला प्रशासन ने ग्रामीणों को सावधान किया है।
.
तेंदुआ नजर आते ही तुरंत दें सूचना
भिवानी के गांव मतानी के ग्रामीणों ने जिला प्रशासन को एक एक वीडियो दी है। जिसमें एक तेंदुआ गांव के खेतों में घूमता नजर आ रहा है। जिससे ग्रामीण डरे हुए हैं। ग्रामीणों को डर सता रहा है कि यह तेंदुआ गांव के अंदर ना घुस आए। इसकी सूचना जिला प्रशासन व वन्य एवं जीव-प्राणी विभाग को दी है। जिसके बाद प्रशासन ने ग्रामीणों को अलर्ट किया है। साथ ही कहा कि तेंदुआ नजर आते ही उसकी जानकारी तुरंत प्रशासन को देने के लिए कहा है।
खेतों में नहीं जा रहे ग्रामीण
ग्रामीणों द्वारा महिला और बच्चों को तो घर से बाहर नहीं निकलने दिया जा रहा है। यह तेंदुआ कभी गांव में घुस कर हमला किए जाने का अंदेशा बना हुआ है। ग्रामीणों द्वारा अपने स्तर पर भी आम लोगों को सावधान किया जा रहा है, ताकि गांव में किसी तरह की कोई अनहोनी से बचा जा सके। तेंदुआ दिखाई देने के बाद डर से ग्रामीण अपने खेतों में नहीं जा रहे हैं।
प्रशासन चला सकता है आज रेस्क्यू
प्रशासन द्वारा तेंदुआ के वीडियो को गंभीरता से लिया जा रहा है। प्रशासन द्वारा तेंदुआ पकड़ने के लिए आज रेस्क्यू ऑपरेशन भी चलाया जा सकता है। बस तेंदुआ की ठीक लोकेशन मिलने का इंतजार किया जा रहा है।
[ad_2]
Source link