[ad_1]
जमशेदपुर के चांडिल डैम में गुरुवार की सुबह एक शव मिला जिसके कंधे पर एपोलेट लगा हुआ है। इससे आशंका व्यक्त की जा रही है कि यह शव ट्रेनी पायलट का हो सकता है। नीमडीह थाना इलाके के कल्याणपुर क्षेत्र में शव मिला है। सरायकेला खरसवां जिले के एसपी मुकेश लुणायत ने कहा कि शव तो ट्रेनी पायलट की तरह ही है लेकिन परिजनों को बुलाने के बाद उसकी पहचान कराकर ही इसकी पुष्टि की जा सकती है।
मछुआरों ने डैम में देखा
गुरुवार सुबह मछुआरों ने चांडिल डैम के हवाई जहाज डूबने के विपरीत छोर पर एक शव देखा जिसकी सूचना प्रशासन को दी। उसके शव की जो तस्वीरें आई उससे ट्रेनी पायलट का शव होने की आशंका जताई जा रही है। ट्रेनी पायलट के साथियों ने शव को देखकर ट्रेनी पायलट शुभ्रोदीप दत्ता के शव की पुष्टि की है।
मंगलवार को गायब हुई थी प्लेन
मंगलवार दिन के 11 बजे सोनारी एयरपोर्ट से ट्रेनी विमान उड़ा था जो डिमना लेक के पास एयर कंट्रोल सिस्टम की पकड़ से बाहर हो गया। उसके बाद से उसका कुछ पता नहीं चला था। उसके चांडिल डैम में गिरने की आशंका जताई गई थी। उसके बाद एनडीआरएफ और नेवी की टीम को विमान की खोज में लगाया गया था।
गायब हुए विमान के पायलट का वाट्सऐप दिखा एक्टिव, डैम में चुंबक डालकर सर्च ऑपरेशन
[ad_2]
Source link