[ad_1]
रूट डायवर्ट
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर अलीगढ़ शहर की यातायात व्यवस्था में परिवर्तन किया गया है। एसपी यातायात मुकेश चंद्र उत्तम ने बताया कि 23, 24, 25, 30 व 31 अगस्त को दो पालियों में परीक्षा प्रस्तावित है। परीक्षा अवधि के दौरान अभ्यर्थियों का आवागमन व जनपद में ठहराव संभावित है। ऐसे में यातायात व्यवस्था का संचालन सुचारू रूप से कराने के लिए डायवर्जन की व्यवस्था की गई है। एंबुलेंस व आपातकालीन व परीक्षार्थियों के वाहन इस प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे।
बाह्य डायवर्जन
– आगरा, हाथरस, मथुरा, एटा व कानपुर की ओर से आने वाले सभी प्रकार के भारी वाहन बाैनेर से एटाचुंगी चौराहा/शहर की ओर प्रतिबंधित रहेंगे। यह वाहन नए बाईपास से होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
– गभाना की तरफ से अलीगढ़ शहर की ओर आने वाले भारी वाहनों का भांकरी/ महरवाल कट/ खेरेश्वर चौराहा/आगरा/मथुरा चेंजर, बाैनेर तिराहा से शहर में नहीं आ सकेंगे। यह वाहन बाईपास-अतरौली से रामघाट रोड होकर अलीगढ़ शहर की तरफ आने वाले वाहन अवंतीबाई चौराहा अतरौली से डायवर्ट होकर अपने गंतव्य को जाएंगे।
– महेशपुर तिराहा से शहर की तरफ आने वाले भारी वाहन/काॅमर्शियल वाहन महेशपुर तिराहा से अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
आंतरिक डायवर्जन
– सासनीगेट चौराहा से कंपनी बाग चौराहा की ओर,एटा चुंगी चौराहा से कंपनीबाग चौराहा की तरफ सभी वाहन, लोडर, ट्रैक्टर, ट्राली, ऑटो रिक्शा, ई-रिक्शा आदि प्रतिबंधित रहेंगे। परीक्षा में सम्मलित होने वाले परीक्षार्थियों और उनके अभिभावकों के वाहन (प्राइवेट वाहन, ऑटो, टैंपो, ई-रिक्शा) प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे।
– रामबाग तिराहे से रामघाट रोड होते हुए दुबे का पड़ाव की ओर समस्त प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।
– तहसील तिराहे से गांधीपार्क की ओर वाहन नहीं आ सकेंगे।
– रामघाट रोड पर स्कूलों की छुट्टी के समय स्कूली बसों को गांधी आई तिराहा से सेंटर प्वाइंट की तरफ डायवर्ट किया जाएगा। जो एसबीआई तिराहा, कठपुला/जेल पुल होते हुए जा सकेंगे।
[ad_2]
Source link