[ad_1]
राधारानी दर्शन
– फोटो : संवाद
विस्तार
सासनी के किरोड़ीगंज में राधारानी झूला महोत्सव का आयोजन 4 अगस्त को किया गया। राधारानी का भक्तों ने शृंगार कर पालकी में बैठाकर झूले में विराजमान किया।
शाम को सैंकड़ों श्रद्धालु किरोड़ीगंज पहुंचे। भजनों से माहौल भक्तिमय हो गया। भजनों पर महिला श्रद्धालु झूमती हुई नजर आईं। देर शाम प्रसादी वितरण की गई। आचार्य खगेंद्र शास्त्री ने बताया कि श्रावण मास में झूला परंपरा चली आ रही है। इसके लिए आज राधा रानी झूला महोत्सव का आयोजन किया गया है। इस मौके पर अजय वार्ष्णेय, हिमांशु वार्ष्णेय, विनोद लाला, कालू पंडित, प्रवीण सराफ, कुलदीप गुप्ता, बाके लाल, रिषभ सोनी आदि मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link