[ad_1]
रोटरी क्लब जयपुर द्वारा प्रायोजित रोटरी कम्युनिटी कोर श्योपुर द्वारा महापौर ग्रेटर जयपुर डॉ. सौम्या गुर्जर की सद प्रेरणा से एक पेड़ मां के नाम के तहत प्रताप नगर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी सेक्टर 76 के शीतला माता पार्क में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया ग
.
कार्यक्रम में रोटरी सामुदायिक दल शोपुर प्रताप नगर के अध्यक्ष सुरेश पाटनी संरक्षक डॉ.जितेंद्र सिंह कोठारी,प्रताप नगर रेजिडेंट वेलफेयर सोसाइटी के संयुक्त सचिव कपिल लाटा प्रचार सचिव श मनीष कुमार जैन तथा स्थानीय नागरिकों ने पीपल बरगद, जामुन सहित फलदार एवं फूलों वाले वृक्ष एवं पौधे लगाए।आईसीसी शोपुर अध्यक्ष सुरेश पाटनी ने यह भी बताया समय-समय पर आकर हम इन पेड़ों की देखभाल करेंगे ताकि यह पेड़ आगे ये छायादार और फलदार वृक्ष बने।
[ad_2]
Source link