[ad_1]
धनबाद के सांसद ढुल्लु महतो ने झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना को वर्तमान सरकार का चुनावी जुमला बताया है। साथ ही अबुआ आवास योजना को भी छलावा बताया। उन्होंने कहा कांग्रेस जेएमएम की सरकार ने अपने घोषणा पत्र में सालाना 5 लाख को नौकरी, बेरोजगारी भत
.
धनबाद में भी हो एयरपोर्ट
उन्होंने आगे कहा कि धनबाद में एयरपोर्ट की मांग को नागरिक उड्डयन मंत्री के समक्ष रखा है। उन्होंने आश्वस्त किया है कि इस प्रस्ताव को राज्य सरकार के पास भेज दिया गया है। राज्य सरकार जैसे ही जमीन चिह्नित करती है। एयरपोर्ट निर्माण की दिशा में कार्य प्रारम्भ कर दिया जायेगा। धनबाद की लंबित मांग फ्लाई ओवर पर भी काम जल्द शुरू हो जायेगा।
प्राइवेट अस्पतालों के विरोध में देंगे धरना
दूसरी तरफ उन्होंने कहा कि आयुष्मान योजना में निजी अस्पताल के द्वारा घोटाला की शिकायतें मिल रही है इसके विरोध में सभी निजी अस्पतालों के समक्ष धरना देंगे और धरना की तिथि की घोषणा 12 अगस्त के बाद की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्राइवेट अस्पताल इलाज के नाम पर मनमाना चार्ज ले रही है जबकि सभी अस्पतालों का रेट एक समान होना चाहिए। इसके लिए उपायुक्त के नेतृत्व में एक कमेटी बनानी चाहिए।
सांसद ने प्रेस वार्ता में विशेष तौर से केंद्र सरकार द्वारा पेश बजट पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चल रही केंद्र सरकार ने अपने बजट में हर वर्ग, हर समाज, हर समुदाय को ध्यान में रखा गया है। शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य सबकी चिंता इस बजट में की गई है।
[ad_2]
Source link