[ad_1]
crime a
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में शादी के एक साल तक तो पति बिना कहे उपहार में अच्छी साड़ियां दिलाते थे, अब मांगने पर भी नहीं दिलाते। दो महीने पहले एक दिन थोड़ी जिद कर दी तो उन्होंने थप्पड़ मार दिया, तब से वह मायके में है। थाने में शिकायत के बाद शनिवार को मामला परिवार परामर्श केंद्र पहुंचा। काउंसलर ने दोनों को समझाने की कोशिश की लेकिन बात नहीं बनने पर काउंसलिंग के लिए अगली तारीख दे दी है।
Trending Videos
मामला थाना सदर क्षेत्र का है। काउंसलर डॉ. सतीश ने बताया कि 2022 में दोनों की शादी हुई है। पत्नी ने पति पर साड़ी खरीदकर न देने व मारपीट का आरोप लगाया है। कहा कि अब पति पूछते तक नहीं हैं। वह ससुराल जाना नहीं चाह रही। पति का कहना है कि पत्नी महंगी-महंगी साड़ियों की जिद करती है। समझाने पर जिद करने लगती है। काउंसलर ने बताया कि अब अगली तारीख पर दोनों को समझाने की फिर कोशिश की जाएगी।
प्रसूता को अस्पताल में छोड़ देने पर रार
एत्माद्दौला के एक मामले में पत्नी ने शिकायत की है कि बच्चा पैदा होने के बाद ससुराल वाले उसे अस्पताल में अकेला छोड़ गए। बच्चे को साथ ले गए। मायके पक्ष ने अस्पताल का खर्चा उठाया। वह मायके आ गई, तब से ससुराल वालों ने सुधि ही नहीं ली। काउंसलर डॉ. सतीश ने बताया कि ससुराल पक्ष का कहना है कि बच्चा बीमार होने की वजह से पहले बच्चे की छुट्टी करा ली थी।
बाद में पत्नी की छुट्टी कराने के लिए पहुंचे तो वह मायके जा चुकी थी। उसके बाद पत्नी ने ससुराल आने से मना कर दिया। इस मामले में भी अगली तारीख दे दी गई है। शनिवार को परामर्श केंद्र में 85 मामले पहुंचे। आठ में समझौता और दो मामलों में एफआईआर की संस्तुति की गई।
[ad_2]
Source link