[ad_1]
भरतपुर| रोडवेज ने ग्रामीणों की मांग पर नगर और पहाड़ी के लिए बस सेवा शुरू की है।
.
लोहागढ़ आगार के मुख्य प्रबंधक सुधीर दीक्षित ने बताया कि रविवार को रोडवेज बस शाम 5 बजे भरतपुर से नगर के लिए रवाना होगी। सोमवार को नगर से सुबह 6 बजे चलकर बस 7.30 बजे भरतपुर आएगी। बस सुबह 8 बजे भरतपुर से प्रस्थान कर वाया कुम्हेर, डीग, आदि ब्रदीधाम, पसोपा, सीकरी होते हुए 11 बजे पहाड़ी पहुंचेगी। पहाड़ी से बस एक बजे वाया सीकरी, आदि ब्रदीधाम, खोह, पसोपा, डीग और कुम्हेर होते हुए भरतपुर पहुंचेगी।
मुख्य प्रबंधक ने बताया कि बस के नगर पहुंचने पर स्थानीय लोग यात्रियों और चालक-परिचालक का स्वागत करेंगे। इस दौरान मुख्य रूप से गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढ़म भी मौजूद रहेंगे।
[ad_2]
Source link