[ad_1]
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में कोतवाली थाना क्षेत्र में चांदी कारोबारी को उसके दोस्त ने ही धोखा दिया। आसपास के जिलों में अपना व्यापार बताकर दो बार में 12 लाख की चांदी लेकर गायब हो गया। रुपये नहीं दिए। तगादा करने पर मोबाइल बंद कर लिया है। डीसीपी सिटी से शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
Trending Videos
चांदी कारोबारी नितिन किशोर ने पुलिस को बताया कि वह कश्मीरी बाजार स्थित बालाजी आर्नामेंट्स में पार्टनर हैं। चांदी की पायल और अन्य सामान के थोक विक्रेता हैं। कर्मयोगी कमलानगर निवासी अंशुल अग्रवाल उनके दोस्त थे। अंशुल ने बताया कि उनकी फिरोजाबाद, गोरखपुर व अन्य जिलों में पायलों की सप्लाई है। छोटे सराफ उससे ही माल खरीदते हैं।
जीएसटी नंबर के लिए आवेदन किया है, कुछ दिनों में मिल जाएगा। इस तरह से 16 और 17 फरवरी को दो बार में 12 लाख रुपये की चांदी की पायल ले गया। बिल आधार और पैनकार्ड पर बनवाया। 7 दिनों के अंदर रुपये देने का वादा किया। अब मोबाइल नंबर भी बंद कर लिया।
[ad_2]
Source link