[ad_1]
पश्चिमी सिंहभूम मंगलवार को झारखंड विधानसभा की आवास समिति के सभापति ग्लेन जोसेफ गॉलस्टेन ने चाईबासा परिसदन में जिले के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।
.
विधानसभा में आवास से संबंधित उठाए गए मामलों के विषय में समिति ने जिले के संबंधित विभागों से जानकारी ली। सभी संबंधित विभागों द्वारा अब तक किए गए कार्यों और आगामी कार्यों के बारे में जानकारी ली गई और दिशा निर्देश दिया गया। पत्रकारों से बात करते हुए विधानसभा समिति के सभापति ने कहा कि भवन और आवास से संबंधित मामलों में पदाधिकारी से जानकारी ली गई है, कुछ विभागों की ओर से अभी तक प्रतिवेदन नहीं दिया गया है।
उन्होंने कहा कि कुछ स्कूलों में चारदीवारी और अन्य बेसिक सुविधा नहीं होने की बात सामने आई थी। इस पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है, ताकि इस बारे में विधानसभा अध्यक्ष को अवगत कराते हुए संबंधित विभाग को दिशा निर्देश दिया जा सके। बैठक के दौरान सड़क सुरक्षा को लेकर भी चर्चा की गई।
सड़क परिवहन के नियमों का कड़ाई से पालन करने और जांच अभियान चलने का निर्देश दिया गया है। एक सवाल के जवाब में सभापति ने कहा कि चाईबासा जैसे जगह में ट्रॉमा सेंटर का नहीं होना, एक गंभीर समस्या है। इसके लिए समिति विधानसभा को अवगत कराएगी, ताकि पश्चिमी सिंहभूम में ट्रॉमा सेंटर स्थापित किया जा सके। बैठक में उप विकास आयुक्त संदीप कुमार मीणा, आईटीडीसी स्मृति कुमारी, सीएस डॉक्टर साहिर पाल,, डीएसपी मुख्यालय,कार्यपालक अभियंता अमित खलको सहित जिले के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link