[ad_1]
अजमेर के किशनगढ़ से फायरिंग की घटना सामने आई है। इसमें करीब 8 लोगों के घायल होने की खबर है। आरोपी ने ग्रामीणों पर 12 बोर की बंदूक से हमला किया था। इस वजह से सभी लोगों को छर्रे लगे हैं। घायलों को इलाज लिए किशनगढ़ के राजकीय यज्ञनारायण जिला ले जाया गया।
.
वारदात के बाद ग्रामीणों ने पुलिस को जानकारी दी। सूचना मिलते ही बांदरसिंदरी और मदनगंज थाना पुलिस अस्पताल पहुंची है। बांदरसिंदरी एसएचओ पारूल यादव ने बताया कि फायरिंग की घटना के आरोपी की तलाश की जा रही हैं।
खंडाच के ग्रामीण रतन गुर्जर ने बताया- गांव के तालाब पर रविवार देर शाम कार्य कर रहे ग्रामीणों पर एक युवक ने जमीनी रंजिश में फायरिंग कर दी। 12 बोर की बंदूक से निकली गोली सीधी किसी को लगी तो नहीं, लेकिन छर्रों के कारण भैरू (30) पुत्र कल्याण गुर्जर, सुरेश (20) पुत्र सरदार, नंदाराम (50) पुत्र रतन, दामोदर (55) पुत्र बद्रीदास, सोहन (60) पुत्र किशन, छोटू (25) पुत्र नाथू, कमल (20) पुत्र सोहन दरोगा, और भैरू (50) पुत्र श्रवण घायल हुए हैं, जिन्हें किशनगढ़ के राजकीय यज्ञनारायण अस्पताल लाया गया है। इनमें से 2 गंभीर घायलों को अजमेर रेफर किया गया है।
किशनगढ़ विधायक ने इस मामले में आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग की है।
तलाब की जमीन को लेकर चल रहा है विवाद
किशनगढ़ उपखंड मुख्यालय से लगभग 13 किलोमीटर की दूरी पर आबाद खंडाच गांव में 450 घरों की बस्ती में साढ़े तीन हजार से अधिक की आबादी हैं। गांव का तालाब पिछले साल से सूखा पड़ा है। पिछले साल बारिश हुई, लेकिन गांव के तालाब में पानी नहीं आया। तालाब में पानी की आवक वाली चारागाह भूमि पर ग्राम पंचायत ने जमीनों का आवंटन कर दिया। ग्रामीण इसे लेकर आंदोलित है। ग्रामीण अपनी इस मांग को लेकर जिला कलक्टर, उपखंड अधिकारी, विधायक समेत अन्य प्रशासनिक अफसरों के दरवाजे पर गुहार लगा चुके हैं, लेकिन उनकी कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई।
ग्रामीणों का कहना है कि तालाब में हर साल आने वाले बरसाती पानी से गांव की बड़ी आबादी के साथ टिहरी, भोगादीत, डींडवाड़ा, कालानाड़ा, धौलपुरिया समेत एक दर्जन गांवों में बसी 20 हजार से अधिक की आबादी को पीने का पानी मिलता है, जबकि इन गांवों के 5 हजार से अधिक पशुधन की प्यास बुझती है। ग्राम पंचायत की मिलीभगत से बीते सालों में 1986 के बाद से तालाब के डूबत क्षेत्र में जमीनों का आवंटन कर दिया गया। इससे पानी की आवक प्रभावित हो गई।
[ad_2]
Source link