[ad_1]
पुलिस की गिरफ्त में तीनों आरोपी
भिवानी में दहशत फैलाने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उनका एक युवक पर हमला करने का वीडियो वायरल हुआ था। गिरफ्तार होने के बाद तीनों ने कान पकड़कर माफी मांगी है। आरोपियों को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
.
रेहड़ी का काम करता है पीड़ित
सीआईए स्टाफ-2 भिवानी के इंचार्ज निरीक्षक रविंद्र कुमार ने बताया कि बवानी खेड़ा निवासी अनिल गुलाब सिंह पार्क बवानी खेड़ा के पास अंडों की रेहड़ी लगाने का काम करता है। 19 जुलाई की रात को आरोपी अनिल, प्रदीप,राकेश व अन्य ने जान से मारने की नीयत से लोहे की रोड व डंडों से उस पर हमला दिया था।
पीड़ित को दी थी जान से मारने की धमकी
हमला करने के बाद आरोपी जाते समय पीड़ित को जान से मारने की धमकी देकर गए थे। इस पर बवानी खेड़ा थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया था। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने सीआईए स्टाफ-2 को कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे।
आरोपियों की पहचान गुजरान पाना गांव बडसी निवासी अनिल उर्फ बंटा, प्रदीप व वार्ड नंबर- 3 बवानी खेड़ा निवासी राकेश उर्फ पिंटू के रूप में हुई है। तीनों आरोपियों ने पुलिस के सामने कान पकड़कर माफी मांग ली।
[ad_2]
Source link