[ad_1]
नई दिल्ली. साल 1989 में सलमान खान की रोमांटिक-ड्रामा फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ रिलीज हुई थी. यह भाग्यश्री की पहली फिल्म थी और सलमान खान की दूसरी, लेकिन बतौर लीड एक्टर उनकी पहली मूवी थी. रिलीज के बाद फिल्म सिनेमाघरों में छा गई थी. लोगों ने इस मूवी पर जमकर प्यार लुटाया था. ‘मैंने प्यार किया’ में एक और एक्ट्रेस ने काम किया था, जिनकी खूब चर्चा हुई. उनका नाम है परवीन दस्तूर. उन्होंने फिल्म में सीमा का किरदार निभाया था. लेकिन फिल्म के ब्लॉकबस्टर होने के बाजवूद उनके करियर की गाड़ी आगे नहीं बढ़ पाई. कुछ सालों पहले परवीन ने एक्टिंग को अलविदा कहकर फुल हेयर स्टाइलिस्ट बन गईं.
मुंबई में जन्मी परवीन दस्तूर का फिल्म इंडस्ट्री से दूर-दूर तक कोई कलेक्शन नहीं था. कॉलेज के दिनों में उन्होंने मॉडलिंग शुरू की. एक डायरेक्टर ने उन्हें देखा और प्ले के लिए ऑडिशन देने के लिए कहा. परवीन ऑडिशन में सिलेक्ट हो गईं और इस तरह एक एक्ट्रेस के तौर पर उनकी जर्नी शुरू हुई.
कैसे मिली मैंने प्यार किया फिल्म
सूरज बड़जात्या अपनी पहली फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ के लिए नए चेहरों की तलाश कर रहे थे. उस वक्त परवीन, नसीरुद्दीन शाह और पर्ल पदमसी के साथ अंग्रेजी नाटक में काम रही थीं. सूरज ने परवीन को एक कॉमेडी प्ले में देखा और उन्हें उनका काम बहुत पसंद आया. यहां तक सूरज बड़जात्या के पिता भी परवीन की एक्टिंग के मुरीद हो गए. इसके बाद परवीन को ‘मैंने प्यार किया’ के लिए कास्ट किया गया था.
परवीन दस्तूर और सलमान खान. (फोटो साभार: YouTube Grab)
सलमान खान की फिल्म से हुईं बाहर
‘मैंने प्यार किया’ करने के बाद परवीन दस्तूर को फिल्मों के ऑफर्स मिलने शुरू हो गए. उन्हें सलमान खान की मूवी ‘सूर्यवंशी’ (1992) ऑफर हुई. परवीन दस्तूर ने फिल्म साइन कर ली थी, यहां तक कि उन्हें साइनिंग अमाउंट भी मिल गया था, लेकिन बाद में मेकर्स ने ‘सूर्यवंशी’ में परवीन को अमृता सिंह से रिप्लेस कर दिया. हैरानी की बात है कि उन्हें ये जानकारी मैग्जीन में छपे आर्टिकल से मिली थी.
एक्टिंग छोड़ बन गईं हेयर स्टाइलिस्ट
साल 1997 में रिलीज हुई ‘दिल के झरोके में’ में परवीन दस्तर नजर आई थीं लेकिन दुर्भाग्य से फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नहीं चली. इसके बाद उन्होंने एक्टिंग से किनारा कर लिया. ईटाइम्स के साथ एक इंटरव्यू में उन्होंने खुलासा किया कि वह बाद में हेयर स्टाइलिस्ट बन गईं. परवीन दस्तूर ने कहा, ‘मुझे ऐसे ऑफर मिल रहे थे, जिनमें करने के लिए ज्यादा कुछ नहीं था. मैं 15 साल तक एयर होस्टेस भी रही हूं और थिएटर में भी हाथ आजमाया, लेकिन हेयर स्टाइलिंग हमेशा से मेरा जुनून था, इसलिए मैंने न्यूयॉर्क में इसका कोर्स किया. अब मेरे पास अपना छोटा सा सेटअप है और पिछले 25 सालों से मैं हेयर स्टाइलिस्ट हूं.
शादी के बाद परवीन बनी दो बेटियों की मां
पर्सनल लाइफ की बात करें तो परवीन ने कई सालों तक मॉडल-एक्टर शाहरुख ईरानी को डेट किया और फिर 1992 में उन्होंने शादी कर ली थी. कपल की दो बेटियां हैं. बताया जा रहा है कि परवीन ईरानी मिनी सीरीज ‘मार्गो फाइल्स’ से एक्टिंग की दुनिया में कमबैक करने वाली हैं. इस सीरीज में परवीन के साथ जीनत अमान, शिल्पा शिंदे, लिलीपुट और पल्लवी जोशी जैसे सितारे नजर आएंगे. हालांकि, अभी तक सीरीज की रिलीज डेट का ऐलान नहीं किया गया है.
Tags: Bollywood actress, Entertainment news., Salman khan
FIRST PUBLISHED : July 21, 2024, 14:31 IST
[ad_2]
Source link