[ad_1]
एसएन मेडिकल कॉलेज
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
ताजनगरी आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में महिला छात्रावास के लिए भूमि पूजन हुआ है। मेडिकल छात्राओं से इसका पूजन कराया। 18 महीने में निर्माण पूरा हो जाएगा। एमबीबीएस की 200 सीटें होने पर नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) ने छात्रावास की जरूरत बताई थी।
Trending Videos
प्राचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता ने बताया कि एनएमसी के मानकों में महिला छात्रावास भी शामिल है। इसके लिए शासन से बजट मिल चुका है। बुधवार को भूमि पूजन किया गया है। इसका निर्माण उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम कर रहा है। ये आठ मंजिला होगा और इसमें 265 कक्ष होंगे। इसमें 530 छात्राओं की क्षमता होगी।
वेटिंग एरिया, रिसेप्शन और शौचालय ब्लॉक भी होगा। अगले चरण में पुरुष छात्रावास का निर्माण भी होगा। इसमें भी 265 कमरे बनेंगे और 530 छात्रों के रहने की व्यवस्था होगी। इसका बजट भी करीब 50 करोड़ रुपये है। अगस्त में इसका भी भूमि पूजन होगा।
[ad_2]
Source link