चोपन थाना क्षेत्र के सिंदुरिया बखरोर निवासी एक युवक की मौत उस समय हो गई जब वो चोपन से राजस्थान कमाने के लिए जा रहा था। मृत युवक के साथ अन्य युवक भी साथ गए हुए थे। जैसे ही उनकी बस जयपुर क्षेत्र में पहुंची ही थी कि अचानक अनिल (23) पुत्र अमीरा ग्राम सिंदुरिया निवासी टोला बखरऊर की तबियत खराब होने लगी साथी युवकों ने तुरंत बस को रूकवाकर ऑटो से नजदीक के अस्पताल इलाज़ के लिए पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने इलाज़ किया लेकिन कुछ घण्टे के बाद युवक की मौत हो गई। साथी युवक दिनेश ने घटना के संबंध में बताया कि पेचिश के बाद उल्टी दस्त ज्यादा होने से अनिल की तबियत बहुत ज्यादा खराब हो गई। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर ने बताया कि बीपी कम है और सांस लेने में दिक्कत है। इलाज़ के दौरान रात में अनिल ठीक हो गया था सुबह के समय अचानक उसकी मृत्यु हो गई। किसी तरह साथ गए युवकों ने डेथ बॉडी लाने की प्रक्रिया पूरी की और शव को मृतक के घर एम्बुलेंस से लाया। वही बाहर कमाने गए युवक की घर पर शव आने से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।