[ad_1]
युवक पर हमला करते हुए आरोपी सीसीटीवी में कैद हो गए।
हरियाणा के पानीपत शहर की एक कॉलोनी में पुरानी रंजिश के चलते एक युवक पर ताबड़तोड़ हमला किया गया। एक बाइक सवार चार बदमाशों ने पहले बाइक से टक्कर मारकर नीचे गिराया। इसके बाद उस पर हथियारों, लाठी-डंडे, सुआ, गंडासियों से हमला कर दिया।
.
युवक ने उनका मुकाबला करने की भी कोशिश की, लेकिन बदमाशों ने लगातार चोटें मारकर उसे बेबस कर दिया। जब वह नीचे गिर गया, तो उसे खूब गंडासियां मारी और हाथ पर लगातार सुएं मारे। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश फिर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। मामले की शिकायत पुलिस को दी गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ 115(2), 118(1), 126(2), 110, 351(3) व 3(5) के तहत केस दर्ज कर लिया है।
नीचे गिरने के बाद युवक पर ताबड़तोड़ हमला करते हुए आरोपी।
दोस्त संग शादी समारोह से लौट रहा था
किला थाना पुलिस को दी शिकायत में दीपक ने बताया कि वह राजीव कॉलोनी का रहने वाला है। 17 जुलाई को वह अपने दोस्त यश निवासी कप्तान नगर के साथ अपनी बाइक पर सवार होकर एक शादी समारोह से वापस घर लौट रहा था। वह बाइक चला रहा था।
जब वह कॉलोनी में कोहली किराना स्टोर के पास पहुंचे, तो रात करीब 1 बजे का समय था। सामने से एक एक बाइक आई, जिसने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। जिससे दोनों बाइक नीचे गिर गई। दूसरी बाइक से साहिल ढांडा निवासी सैनी कॉलोनी, रोहित उर्फ बच्ची निवासी सैनी कॉलोनी, दीपक उर्फ बादशाह निवासी जगदीश नगर, राहुल सैनी उर्फ लालू निवासी राजीव कॉलोनी नीचे उतरे और पुरानी रंजिश के चलते उस पर हमला कर दिया।
गली में रखा डंडा उठाकर मारने के लिए जाता हुआ आरोपी।
लोगों को देख भागे बदमाश
उसका दोस्त यश मौके से भाग गया था। आरोपियों ने उस पर गंडासी, सुआ, लाठी-डंडों से हमला किया। आरोपियों का इरादा उसकी हत्या करना था। उसने शोर किया तो स्थानीय लोग वहां इकट्ठा हो गए। उसका बड़ा भाई राहुल और बहन पूजा भी मौके पर पहुंच गए। जिन्हें आता देख आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए।
भाई-बहन उसे इलाज के लिए सिविल अस्पताल ले गए। जहां उसकी हालत गंभीर होने के चलते खानपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। लेकिन परिजन उसे सनौली रोड स्थित एक निजी अस्पताल ले गए। जहां वह उपचाराधीन है।
युवक को अधमरा कर मौके से भागते हुए आरोपी।
[ad_2]
Source link