[ad_1]
अतीक अहमद-अशरफ। फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
माफिया अतीक अहमद की 50 करोड़ की चार अन्य संपत्तियां भी सरकार के पक्ष में निहित करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इनमें नोएडा स्थित अतीक की ‘मन्नत’ नाम की आलीशान कोठी भी शामिल है। इन चारों संपत्तियों को पूर्व में गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क किया जा चुका है। पुलिस आयुक्त कोर्ट से इन सभी संपत्तियों से संबंधित मामले गैंगस्टर न्यायालय में भेज दी गई हैं। इन चारों संपत्तियों को पिछले साल अलग-अलग तिथियों में कुर्क किया गया था।
Trending Videos
इनमें नोएडा में स्थित कोठी के साथ लखनऊ की जमीन व मकान और धूमनगंज के नसीरपुर सिलना स्थित लगभग 8700 वर्ग मीटर बेशकीमती जमीन शामिल है। कुर्क किए जाने के बाद कार्रवाई संबंधित आदेश संबंधित को तामीला कराया गया। सूत्रों का कहना है कि निर्धारित परिसीमा काल यानी तीन महीने के भीतर पुलिस आयुक्त न्यायालय में संबंधितों की ओर से संपत्तियों के अपराध से अर्जित न होने के संबंध में कोई साक्ष्य प्रस्तुत नहीं किया गया। इसी क्रम में पुलिस आयुक्त न्यायालय ने अब इन संपत्तियों को निस्तारण के लिए गैंगस्टर कोर्ट में भेज दिया गया है।
[ad_2]
Source link