[ad_1]
सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत कुंवारिया में 1051 वृक्ष लगाकर स्वामी विवेकानन्द लोक अरण्य वन की स्थापना की।
राजसमंद सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत कुंवारिया में वृक्षारोपण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद राजसमंद हनुमान सिंह राठौड़, मुख्य अतिथि के रूप में और उपखंड अधिकारी अर्चना बुगालिया अध्यक्ष के रूप में उपस्थित रही
.
मुख्य अतिथि राठौड़ ने कहा कि वृक्ष प्रकृति का श्रृंगार है और प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम एक वृक्ष लगाकर उसकी नियमित देखभाल करनी चाहिए। अधिक वृक्षारोपण से पर्यावरण का संरक्षण होता है और वातावरण शुद्ध रहता है, जिससे हम स्वस्थ रहते हैं।
परिवार की बहन-बेटियों के नाम से लगाएं फलदार वृक्ष
उन्होंने जिले में चारागाहों में अधिक वट वृक्ष लगाने के निर्देश भी दिए और फलदार वृक्षों को परिवार की बहन-बेटियों के नाम से लगाने की अपील की ताकि वे अपने पीहर में आकर फलों से लदे वृक्षों का आनंद ले सकें।
इस अवसर पर राठौड़ ने जिले में चलाए जा रहे प्लास्टिक बोतल से प्लास्टिक पालिथीन समाप्ति अभियान की भी जानकारी दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं अर्चना बुगालिया ने ग्राम पंचायत के इस नवाचार की प्रशंसा की और लगाए गए वृक्षों की नियमित देखभाल और सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने पंचायत स्तरीय कार्मिकों को सप्ताह में एक बार इस कार्य का निरीक्षण करने के भी निर्देश दिए ताकि श्रमिकों का उत्साह बना रहे।
5100 वृक्ष लगाए जाएंगे
कुंवारिया के सरपंच ललित श्रीमाली ने बताया कि इस कार्यक्रम से प्रेरित होकर प्रथम वर्ष में 5100 विभिन्न किस्मों के वृक्ष लगाए जाएंगे, जिनमें नीम, जामुन, सीताफल, शहतूत, बांस, गुलमोहर, इमली, अर्जुन, बिलपत्र, केसिया, श्याम अर्जुन, पीपल, गुगल शामिल हैं। इस लोक अरण्य वन में मॉर्निंग वॉक ट्रैक भी तैयार किया जाएगा, जिससे गांव के बच्चे और अन्य लोग मौसम अनुसार फल-फ्रूट खाने का आनंद ले सकें।
[ad_2]
Source link