[ad_1]
नई दिल्ली. बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन 81 साल की उम्र में फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेर रहे हैं. हाल ही में रिलीज हुई प्रभास की फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ में उन्होंने अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों के दिलों को जीत लिया है. 90 के दशक में अमिताभ बच्चन अपने करियर के बुरे दौर से गुजर रहे थे. उनकी कंपनी एबीसीएल दिवालिया हो गई थी, जिसकी वजह से उन्हें करोड़ों का नुकसान हुआ था. इस बीच बुरे वक्त में अमिताभ बच्चन को डायरेक्टर मेहुल कुमार से काम मांगना पड़ गया था.
अमिताभ बच्चन ने लगभग 5 साल के गैप के बाद साल 1997 में रिलीज हुई फिल्म ‘मृत्युदाता’ से कमबैक किया था. इस मूवी के डायरेक्टर थे मेहुल कुमार. हालांकि, ये मूवी बिग बी को मांगने पर मिली थी. मेहुल कुमार ने हाल ही में बताया कि कैसे अमिताभ बच्चन ने अपने करियर के बुरे दौर उनसे काम मांगा था.
(फोटो साभार: IMDb)
अमिताभ बच्चन ने डायरेक्टर से मांगा काम
यूट्यूब चैनल फ्राइडे टॉकीज पर बातचीत के दौरान मेहुल कुमार ने बताया, ‘रंगीला का म्यूजिक लॉन्च था. मैं उस इवेंट में था और वहां पर मेरी अमिताभ बच्चन से मुलाकात हुई. उन्होंने मुझसे पूछा कि सर आपके पास कुछ गरमा-गरम स्क्रिप्ट नहीं है क्या? मैंने पूछा किसके लिए, तो उन्होंने कहा मेरे लिए. उस वक्त वह फिल्में नहीं कर रहे थे. मैंने कहा कि है मेरे पास स्क्रिप्ट. मैंने सोचा कि पार्टी में ऐसी बातें होती रहती हैं, मैंने उस चर्चा को ज्यादा सीरियस नहीं लिया.’
फ्लॉप हो गई थी अमिताभ की कमबैक फिल्म
मेहुल कुमार ने आगे कहा, ‘दूसरे दिन मुझे उनके (अमिताभ बच्चन) ऑफिस से फोन आया और मुझसे पार्टी में हुई बात के बारे में पूछा गया. इसके बाद हमारी मीटिंग फिक्स हुई. मैं उन्हें मृत्युदाता फिल्म स्टोरी सुनाई, जो उन्हें पसंद आ गई. वह फिल्म में काम करने के लिए तैयार हो गए. हमने 6 महीने में फिल्म बना ली. वो अमिताभ बच्चन की कमबैक फिल्म थी. ये मेरे लिए बड़ी बात थी, क्योंकि राज कुमार की कमबैक फिल्म भी मैंने ही बनाई थी.’ हालांकि, रिलीज के बाद ‘मृत्युदाता’ को ऑडियंस से अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला था और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पिट गई थी.
Tags: Amitabh bachchan, Bollywood news, Entertainment news., Jaya bachchan
FIRST PUBLISHED : July 13, 2024, 14:53 IST
[ad_2]
Source link