[ad_1]
हादसे में क्षतिग्रस्त हुई गाड़ी।
हरियाणा के कुरूक्षेत्र जिले के पिहोवा में नेशनल हाईवे 152 डी पर राज्यमंत्री सुभाष सुधा के काफिले में शामिल एक एस्कॉर्ट गाड़ी पलट गई। इस गाड़ी में 4 पुलिस कमांडों सवार थे। इस हादसे में एक कमांडों की बाजू टूट गई। जबकि अन्य 3 को मामूली चोटें आई हैं। घायल
.
टायर फटने से हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक राज्यमंत्री सुभाष सुधा अपने काफिले के साथ चंडीगढ़ से नारनौल जा रहे थे। जैसे ही उनका काफिला एनएच 152 डी पर पहुंचा तो, उनके काफिले ने शामिल एस्कॉर्ट गाड़ी का अगला टायर फट गया, जिससे गाड़ी बेकाबू होकर गाड़ी पलट गई। इसमें सवार पुलिस कमांडों एसआई वेदपाल, हेड कॉन्स्टेबल श्रवण, युवराज और संजीव कुमार सवार थे। इसमें संजीव कुमार की बाजू टूट गई। उन्हें तुरंत एम्बुलेंस के जरिए पिहोवा के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उनको कुरूक्षेत्र के निजी अस्पताल दाखिल कराया गया है।
राज्यमंत्री ने पूछा हालचाल
अस्पताल पहुंचते ही राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने हादसे में जख्मी पुलिस कमांडों से मुलाकात की और जख्मी संजीव कुमार से उनका हालचाल पूछा। सूचना पाकर पुलिस के अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। राज्य मंत्री सुभाष सुधा ने गाड़ी में सवार अन्य कर्मियों से हादसे की जानकारी भी प्राप्त की। फिलहाल घायल संजीव कुमार का निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है।
[ad_2]
Source link