[ad_1]
अंबाला में पकड़े गए चोरी के आरोपी।
हरियाणा के अंबाला जिले में ट्यूबवेल की तार चोरी करते हुए 2 चोरों को किसानों ने पकड़ लिया है। दोनों आरोपी मूलरूप से यूपी के रहने वाले हैं। किसानों ने उनको पुलिस को सौंप दिया है। मामला बराड़ा थाना एरिया के अंतर्गत आने वाले गांव अलावलपुर का है। पुलिस मामल
.
गांव अलावलपुर निवासी मुनीष कुमार ने बताया कि उसकी गांव अलावलपुर में 10 किले जमीन है। 11/12 जुलाई की रात को खेतों में पानी देने के लिए गया था। सुबह 4 बजे उसने देखा कि उसके खेत के साथ लगते सुखदेव सिंह के ट्यूबवेल पर आग लगी हुई है। शक होने पर उसने अपने पड़ोसी लाभ सिंह व मोहित कुsaharaमार समेत अन्य लोगों को बुलाया।
अधिकारियों से मिलने पहुंचे किसान।
खेत में तार काटते मिले
उन्होंने सुखदेव सिंह के ट्यूबवेल पर जाकर देखा कि वहां 2 चोर सुखदेव सिंह के ट्यूबवेल की बिजली की तारे काटकर जला रहे थे। उन्होंने दोनों चोरों को मौके पर पकड़ा। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम मोहर सिंह व सोनू वासी गगोह सहारनपुर (UP) बताया। शिकायतकर्ता ने बताया कि उनके एरिया में पहले भी तारें चोरी हो गई है। ट्रैक्टर की बैटरियां भी चोरी हुई।
मौके से भागे की कोशिश
शिकायतकर्ता ने बताया कि आरोपी मौके से धक्का देकर भागने की कोशिश करने लगे। उस वक्त गिरने से चोरों को चोट भी लगी। ग्रामीणों ने डायल-112 पर कॉल करके पुलिस को बुलाया। दोनों चोरों को ग्रामीणों ने पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 303 व 3(5) BNS के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।
[ad_2]
Source link