[ad_1]
फरीदाबाद। सेक्टर-21डी में पौधरोपण करते लायंस क्लब के पदाधिकारी व सीएम के मीडिया सलाहकार राजीव जेटली।
लायंस इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 321-ए1 के बैनरतले एक जुलाई से शुरू हुए अभियान के तहत रविवार को सेक्टर-21डी में पौधरोपण किया गया। ‘एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत क्लब के गवर्नर एनके गुप्ता मुख्यातिथि व गेस्ट ऑफ ऑनर सीएम के मीडिया सलाहकार राजीव जेटली थे।
.
इस दौरान गुप्ता ने कहाकि हमारी कोशिश है कि पौधे सही जगह लगें। साथ ही उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी भी लोग लें। गुप्ता ने कहाकि हमारे लायन मेंबर इसका खुद ख्याल रखेंगे। इस दौरान जेटली ने कहा कि हरियाणा की आबादी 3.9 करोड़ से ज्यादा है। यदि एक व्यक्ति सिर्फ एक पौधा लगाता है तो इनके तैयार होने पर 3.9 करोड़ पेड़ हो जाएंगे। पेड़ तैयार होने से तापमान में गिरावट आएगी। इससे लोगों को गर्मी का सामना नहीं करना पड़ेगा। पेड़-पौधे होंगे तो बारिश भी अच्छी होगी। जेटली ने कहा पीएम मोदी का नारा एक पेड़ मां के नाम अभियान तभी सफल होगा, जब इसके लिए सभी आगे आकर पौधरोपण करेंगे। इस अभियान को हम सभी आगे लेकर जाएंगे तो आने वाली पीढ़ी स्वच्छ हवा में जी सकेगी। सेक्टर-21 डी के संजय शुक्ला ने कहा आज जितने पौधे लगे हैं उनकी सुरक्षा पूरी तरह की जाएगा। पौधों के चारों ओर कंटीले तार लगाए जाएंगे। अंत में समाजसेवी एनएल जांगड ने कहाकि सेक्टर-21 डी को ग्रीन बनाकर अभियान को आगे ले जाने का सभी काम करेंगे। इस मौके पर फूल सिंह बिधूड़ी, तिलक बिधूड़ी, अनिल वैद्य, उमा वैश्य, सरिता अग्रवाल, एसपी कालरा, सुरेश गोयल ,विजय कुकरेजा सहित अन्य लोग मौजूद थे।
[ad_2]
Source link