[ad_1]
ट्रेन की चपेट में आकर जान गंवाने वाले सफेद शॉल ओड़े सतेन्द्र व लाल जैकेट पहने निखिल सोनी।
ग्वालियर में दो दोस्तों की मौत ट्रेन की चपेट में आने से हो गई है। हादसा रविवार सुबह झांसी रोड सर्वोदय हॉस्पिटल के सामने का है। घटना का पता चलते ही पुलिस और परिजन पहुंचे तो दोनों दोस्त ट्रैक किनारे पड़े हुए थे। घटना के बाद कुछ स्थानीय लोगों का कहना था
.
पुलिस ने जब पता किया तो ऐसी जानकारी मिली है कि दोनों पर कर्ज हो गया था, जिसको लेकर वह परेशान थे। अब यह घटना ट्रेन की चपेट में आकर हादसा है या खुदकुशी दोनों ही एंगल पर पुलिस पड़ताल कर रही है। फिलहाल पुलिस ने दोनों के शवों को निगरानी में लेकर पोस्टमार्टम कराया है। पड़ताल की जा रही है।
रेलवे ट्रैक पर हुआ हादसा पर कैसे पुलिस जांच कर रही है
शहर की झांसी रोड थाना पुलिस को रविवार सुबह सूचना मिली थी कि सर्वोदय हॉस्पिटल के सामने रेलवे लाइन पर दो युवक ट्रेन की चपेट में आ गए हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने देखा तो दोनों युवक रेलवे ट्रैक पर पड़े थे। पुलिस ने दोनों शवों को निगरानी में लेकर जांच पड़ताल शुरू की तो दोनों मृतक आपस में गहरे दोस्त निकले हैं। मृतक की शिनाख्त सतेन्द्र गुर्जर (28) और उसके दोस्त निखिल सोनी (29) निवासी नहर वाली माता मंदिर रोड नाका चन्द्रवदनी के रूप में हुई है। मूल रूप से निखिल शिवपुरी के नरवर और सतेन्द्र रौरा बिलौआ के रहने वाले हैं। पुलिस ने स्पॉट से दोनों शवों को निगरानी में लेकर मर्ग कायम कर लिया है। शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। परिजन कुछ भी नहीं बता पा रहे हैं कि यह क्या हो गया है।
हादसे को लेकर अलग-अलग कहानी आई सामने
घटना स्थल पर हादसे के बाद कई लोग एकत्रित हो गए थे। इनमें से कुछ लोगों का कहना है कि दोनों रेलवे लाइन पर खड़े होकर सेल्फी ले रहे थे, जिस कारण यह हादसा हो गया। कुछ लोगों का कहना है कि यह दोनों रास्ता पार कर रहे थे और उसी समय ट्रेन की चपेट में आ गए।
पुलिस को पता लगा परेशान थे दोनों
जब पुलिस ने अपने खबरियों को मार्केट में चलाया तो पता लगा कि निखिल सोनी, नाका पर ज्वेलरी शॉप चलाता था, जबकि सतेन्द्र दूध का व्यवसाय करता था। यहां एक डेयरी भी संचालित करते थे। दोनों में अच्छा दोस्ताना था। दोनों कुछ दिन से परेशान चल रहे थे। किसी ने कर्ज के चलते परेशान होने की बात कही है। पुलिस को आशंका है कि जब आर्थिक कारण से तनाव में थे तो हो सकता है यह मामला हादसा न होकर खुदकुशी का निकले। पुलिस पूरे मामले की पड़ताल कर रही है।
सतेन्द्र का भाई बोला-हम पहुंचे तो वो जिंदा था
मृतक सतेन्द्र का भाई श्यामवीर गुर्जर ने बताया कि उसे सूचना मिली थी। जब वह पहुंचा तो रेलवे ट्रैक पर सतेन्द्र पड़ा था और घायल था। उसे लेकर तत्काल हॉस्पिटल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने नब्ज टटोलते ही मृत घोषित कर दिया। अभी कुछ नहीं कह सकते कि उसके साथ क्या हुआ है। लग रहा है ट्रेन की चपेट में आने से मौत हुई है।
पुलिस का कहना
इस मामले में एएसपी निरंजन शर्मा का कहना है कि रेलवे ट्रैक पर दो युवकों के शव मिले हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस को उनके किसी बात के लेकर परेशान होने की बात पता चली है।
[ad_2]
Source link