[ad_1]
अजमेर जिले के गांधीनगर थाना क्षेत्र में महिला नर्सिंगकर्मी से रेप का मामला सामने आया है। पीड़िता ने प्राइवेट अस्पताल के एचआर पर नौकरी से हटवाने और सैलरी काटने की धमकी देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। पीड़िता की ओर से गांधीनगर थाने में इसकी शिकायत
.
गांधीनगर थाना पुलिस के अनुसार 24 साल की पीड़िता ने थाने पर मुकदमा दर्ज करवाया है। पीड़िता ने शिकायत में बताया कि वह किशनगढ़ के प्राइवेट हॉस्पिटल में नर्सिंग के पद पर कार्यरत है। अस्पताल के एचआर के द्वारा उसे 6 महीने पहले अपने चेंबर में बुलाकर फिजिकल रिलेशन बनाने के लिए कहा था। उसके मना करने पर उसे नौकरी से हटाने और सैलरी काटने की धमकी देकर चेंबर में बुलाया और उसके साथ रेप किया गया।
पीड़िता ने शिकायत देकर आरोप लगाया की अस्पताल के एचआर के द्वारा बाद में उसे अस्पताल से बाहर बुलाकर एक होटल में ले गया और जबरदस्ती उसके अश्लील फोटो लिए गए। मना करने पर उसके साथ मारपीट कर रेप भी किया। जुलाई 2024 में आरोपी ने वापस उसे अस्पताल के चेंबर में बुलाया और अपने घर पर आने की धमकी दी थी। मना करने पर मारपीट कर जबरदस्ती की गई। पीड़िता तुरंत इसकी जानकारी अपने हॉस्पिटल के स्टाफ को दी थी। अस्पताल के स्टाफ के साथ थाने जाकर मामले में मुकदमा दर्ज करवाया। गांधीनगर थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
[ad_2]
Source link