मिलिन्द कुमार
घोरावल सोनभद्र घोरावल कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत भरौली ग्रामसभा के मिस्रमजीगवां बस्ती में बृहस्पति वार की शाम ट्रेक्टर के नीचे दब जाने से चालक की दर्दनाक मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार भरौली ग्राम पंचायत निवासी (मृतक) लालधारी कोल 60 पुत्र स्वर्गीय बौड़म कोल भरौली ग्राम में ही ट्रैक्टर चालक का काम करते थे बृहस्पतिवार को शाम मिस्रमजीगवां में गिट्टी सप्लाई देना था ट्रेक्टर चालक गिट्टी से लदा ट्रैक्टर लेकर जारहे थे ट्रेक्टर चकरोड से नीचे उतरा बारिश होने के कारण चक्का फिसल गया और ट्रेक्टर वही पलट गया एवम चालक उसी के नीचे दबा रह गया जिससे उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी होने पर गांव वालो का भीड़ इकट्ठा हो गया ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी घोरावल कोतवाली निरीक्षक कमलेश पाल एवम चौकी इंचार्ज घोरावल अजय कुमार श्रीवास्तव मयफोर्स घटना स्थल पर पहुंचकर जे,सी,बी की मदत से ट्रेक्टर के नीचे दबे (मृतक) लालधारी कोल को निकलवा कर घोरावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजवाया जहां डॉक्टरों की टीम ने देखते ही मृत घोषित कर दिया
प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल ने बताया कि मृतक के शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही करते हुए पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया हैं।