सोनभद्र। प्रसव के दौरान महिला की हुई मौत, परिजनों ने किया हंगामा।
परिजनों द्वारा लगाया गया महिला के मौत में लापरवाही का आरोप।
महिला की हालत गंभीर होने पर भी नर्स चलाती रही मोबाइल – परिजन।
प्रसव के दौरान महिला को चढ़ाया जा रहा था ब्लड, अचानक हुई मौत।
घटना में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, बच्चा बताया जा रहा सुरक्षित।
मौत के बाद हालत गंभीर की बनाई गई रेफर पर्ची।
मामले की सूचना पाकर पहुंची पुलिस, परिजनों को समझाने में जुटी।
परिजन हंगामे के साथ कर रहें कार्रवाई की मांग।
एमसीएच विंग लोढ़ी अस्पताल परिसर का मामला।
मौके पर राबर्ट्सगंज कोतवाली अंतर्गत लोढ़ी चौकी पुलिस मौजूद।
