अभिषेक शर्मा
डाला(सोनभद्र) सीतापुर के दैनिक जागरण के पत्रकार राघवेन्द्र बाजपेयी की सरेराह बदमाशो द्वारा गोलीमार कर की हत्या से पत्रकारो में आक्रोष ब्याप्त हो गया हैं।घटना की जानकारी मिलते ही डाला के पत्रकारो ने आक्रोष जताते हुए कहा कि कानून ब्यवस्था को चुनौती देने वाले बदमाशो के प्रति कड़ी कानूनी कार्वाही हो और ऐसे बदमाशो को फांसी के फंदे पर सरेराह लटकाया जाए।पत्रकारो ने कहा कि जब पत्रकार निडर एवं निर्भीक होकर किसी घपला-घोटाले का अपनी कलम के माध्यम से खुलासा करता है तो ऐसे बदमाशो के निशाने पर पत्रकारो को बदमाश रखते हैं।जिसके कारण पत्रकारो को अपनी जान गवानी पड़ती है।उत्तर प्रदेश में ऐसा लग रहा है कि अब बदमाशो को न तो कानून ब्यवस्था से डर है और ना ही पुलिस से।गोली लगने से हुई मौत से पत्रकार आहत हैं।पत्रकारो ने जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए मांग किया है कि बदमाशो को पकड़ कर उन सबको फांसी पर लटकाया जाए।इस अवसर पर सैयर आरिफ,मनोज तिवारी,सनोज तिवारी,लालू निषाद,अर्जुन सिंह,अभिषेक शर्मा,मिथिलेश भारद्वाज,अनिकेत अग्रहरि,अनील अग्रहरी,साहेब आदि लोग मौजूद रहे।
