
राजेश तिवारी (संवाददाता)
ओबरा,सोनभद्र।आगामी त्योहारों होली और ईद के शांतिपूर्ण आयोजन को सुनिश्चित करने के लिए ओबरा में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। क्षेत्राधिकारी और थाना प्रभारी ने पुलिस बल के साथ संवेदनशील इलाकों में पैदल गश्त की और दुकानदारों से बातचीत की।क्षेत्राधिकारी हर्ष पांडे ने संवेदनशील और मिश्रित आबादी वाले इलाकों का दौरा किया। उन्होंने प्रमुख मार्गों, बाजारों और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने आम लोगों से बातचीत कर त्योहारों को सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने की अपील की।पुलिस अधीक्षक ने सभी सीओ और थाना प्रभारियों को सक्रिय रहने के निर्देश दिए हैं। जिले भर में खुफिया तंत्र को भी अलर्ट मोड में रखा गया है। जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी सर्किलों और थाना क्षेत्रों में पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है। कस्बे, भीड़भाड़ वाले स्थानों, बाजारों आदि जगहों पर पुलिस बल लगातार पैदल मार्च कर रहा है। इस दौरान संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की गहनता से चेकिंग की जा रही है।आवागमन के मार्गों, संवेदनशील स्थलों, मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों और धार्मिक स्थलों के आसपास लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है। अभिसूचना इकाई और अन्य अभिसूचना तंत्रों के अधिकारियों और कर्मचारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए हैं। कानून व्यवस्था प्रभावित करने वाले असामाजिक, अवांछनीय और सांप्रदायिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। सोशल मीडिया की भी निरंतर निगरानी की जा रही है।क्षेत्राधिकारी हर्ष पांडे ने लोगों से अपील की है कि वे त्योहारों को शांति और सौहार्द के साथ मनाएं और किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें।