रामप्रवेश गुप्ता

बीजपुर(सोनभद्र)शिक्षा विभाग सोनभद्र में बीएसए का वैधानिक आडिट के नाम से जारी एक नया फरमान जिले में अब चर्चा का विषय बना हुआ है बार बार आडिट के जिन्न से अध्यापक खिन्न हैं।हालांकि उक्त आदेश को हर बार की तरह उच्चाधिकारियों का आदेश बता कर प्रधानाध्यापकों पर थोपा गया है।आडिट के नाम पर होने वाले तमाम खर्चे और परेशानियों को ले कर शिक्षकों में चर्चा परिचर्चा और काना फुसी भी होने लगी है।बीते नवंबर माह से मार्च तक में बीएसए द्वारा किए गए तीसरे आडिट से शिक्षकों में रोज रोज आडिट कराने के कारण आक्रोश भी देखा जा रहा है।गौरतलब हो कि विद्यालयों में शासन द्वारा एसएमसी और एमडीएम इन दो मदो में हर साल सरकार द्वारा लाखों रुपए भेजा जाता है जिसे शासन के दिशा निर्देश के अनुसार खर्च कर आडिट कराना होता है।आडिट का खर्च सरकार को वहन करना होता है लेकिन आडिट कराने में शिक्षकों को एबीएसए के बीआरसी कार्यालय का चक्कर लगाने में बार बार अनावश्यक खर्च और परेशानियों का सामना करना पड़ता है इससे बच्चों की पढ़ाई और शिक्षण कार्य भी बाधित होता है।बीएसए सोनभद्र के आडिट आदेशों पर गौर करे तो उनके द्वारा इस साल पहला ऑडिट 4 नवंबर को दूसरा आडिट 10 फरवरी को और तीसरा ऑडिट 3 मार्च को दिया गया तीन महीने में तीन आडिट मतलब अब साफ है काम कम आडिट ज्यादा कराना होगा इससे अब यह समझ में आने लगा है कि स्कूलों में मानक के अनुरूप बर्तन और खेलकूद के सामान क्यों नहीं उपलब्ध हो पाता है ।
फिलहाल बीएसए के इस आदेश ने शिक्षकों के माथे पर पसीना ला दिया है ।