रामप्रवेश गुप्ता

बीजपुर ( सोनभद्र ) बुधवार को स्थानीय थाना परिसर में रमजान माह सहित होलिका दहन व होली पर्व के मद्देनजर पुलिस उपाधीक्षक दुद्धी प्रदीप सिंह चंदेल के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के ग्राम प्रधानों व संभ्रांत व्यक्तियों की बैठक सौहार्द पुर्ण वातावरण में बुधवार को सम्पन्न की । क्षेत्राधिकारी ने उपस्थित जन समुदाय से गत वर्षों में थाना क्षेत्र में सम्पन्न हुए उक्त त्यौहारों के बारे में जानकारियां हासिल करने के उपरांत लोगों को आश्वस्त किया कि यदि त्योहार के दौरान कोई भी अराजक तत्व खलल डालने की कोशिश करेगा तो पुलिस उसके खिलाफ विधिक कार्यवाई करने में कोई भी कोर कसर नहीं छोड़ेगी चाहे वह कितनी ही पहुंच वाला क्यों न हो।उन्होंने बताया कि थाना क्षेत्र के विभिन्न ग्राम सभाओं में कुल 63 स्थानों पर होलिका दहन किया जाता आ रहा है।उन्होंने यह भी कहा कि रमजान माह में पड़ने वाले शुक्रवार के दिन हीं होली का पर्व होगा इसलिए हिन्दू व मुस्लिम समुदाय के लोग पूर्व की भांति सौहार्द बनाकर ही अपने अपने त्यौहारों को मनाकर शासन का सहयोग करेंगे।हालांकि पुलिस हर एक दृष्टिकोण से यथोचित स्थान पर तैनात होकर मुस्लिमों को नमाज पढ़ाने व हिंदुओं को होली का पर्व मनाने में पूरा सहयोग करेगी।फिर भी यदि इन त्यौहारों में कोई अराजक तत्व विघ्न डालने का प्रयास करेगा तो उसे कत्तई नहीं छोड़ा जाएगा। इसके पूर्व प्रभारी निरीक्षक बीजपुर अखिलेश कुमार मिश्र ने उपस्थित डी जे संचालको, व्यापारियों व जनसमुदाय को आगाह करते कहा कि वे वाद्ययन्त्रों का प्रयोग धीमी गति में करेंगे।उसके अलावा ग्रामीण, विभिन्न बोर्डों तथा स्नातक व स्नाकोत्तर कक्षाओं की होने वाली परीक्षाओं के दृष्टिगत परीक्षार्थियों का ध्यान विशेष रूप से देते हुए अपने-अपने घरों में भी टी वी,लाउडस्पीकर,डी जे व अन्य वाद्ययन्त्रों को बजाने के लिए भी विशेष सावधानियां बरतेंगे।बैठक में मुख्य रूप से अपराध निरीक्षक राकेश कुमार सिंह, उप निरीक्षक दुनिया सिंह व कमलाकांत पाण्डेय विभिन्न बीटों के आरक्षीगण, महिला पुलिस, ग्राम प्रधानपति बीजपुर विश्राम सागर गुप्ता,ग्राम प्रधान डोड़हर के पी पाल, ग्राम प्रधान रजमिलान बद्रीनाथ, थाना क्षेत्र के विभिन्न ग्राम सभाओं के अन्य ग्राम प्रधानगण ,एनटीपीसी रिहंद स्टेशन के बी एम एस यूनियन के अध्यक्ष राकेश राय ,मुख्तार अहमद, इंद्रदेव सिंह,सुरेंद्र प्रसाद अग्रहरी आदि के साथ साथ विभिन्न ग्राम सभाओं के हिंदू व मुस्लिम सम्प्रदाय के अन्य संभ्रांत नागरिकगण उपस्थित थे।