![](http://gnews24live.in/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250211-WA0356-1024x1024.jpg)
- गुरुकुल एकेडमी का मना वार्षिकोत्सव, आयोजित हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम
आइडियल इंडिया न्यूज़
संतोष कुमार नागर”/ज्ञानदास कन्नौजिया *
++++++++++++++++++++++
सोनभद्र। घोरावल ब्लाक के शाहगंज कस्बा में संचालित गुरुकुल एकेडमी का १३वां वार्षिकोत्सव मंगलवार को धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर नन्हें-मुन्नों ने अपनी प्रतिभाओं से उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि स्कूल प्रबंधक अनिल कुमार अग्रवाल एवं योगेश कुमार अग्रवाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। तत्पश्चात छात्राओं द्वारा वीणावादिनी मां सरस्वती वंदना व अतिथियों के अभिनंदन में स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। इसके बाद छात्र-छात्राओं ने विविध रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत अभिभावकों एवं उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुक्त कर दिया। बालक अंश कुमार तथा बालिका परिधि ने तो अपनी टीम के साथ म्यूजिक गीत पर नृत्य कर खूब धमाल मचाया। बच्चों के बेहतर प्रदर्शन से सरस्वती मंदिर का प्रांगण जहां तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजता रहा, वहीं दर्शक नन्हें-मुन्नों की प्रतिभाओं की सराहना करते रहे। छात्राओं की “बरसो रे मेघा-मेघा बरसो” गीत पर प्रस्तुत सामूहिक नृत्य की लोगों ने भूरि-भूरि प्रशंसा की। प्रतिभागी बच्चों को उत्साहवर्धन हेतु स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित भी किया गया।इस मौके पर बच्चों तथा अभिभावकों को संबोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पत्रकार संतोष कुमार नागर ने कहा कि अच्छी शिक्षा से अच्छे चरित्र और संस्कार का निर्माण होता है। उन्होंने यह भी कहा कि विभिन्न भाषाओं का ज्ञान होना चाहिए, लेकिन अपनी निज भाषा को न खोऐं और उनकी पहचान कायम रखें। समारोह में पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले क्षेत्रीय पत्रकारों संतोष कुमार नागर,ज्ञानदास कन्नौजिया, सर्वेश कुमार श्रीवास्तव एवं सत्य प्रकाश मिश्रा को प्रबंधक समिति द्वारा कलम, डायरी एवं मोमेंट भेंटकर सम्मानित किया गया।अन्त में प्रधानाध्यापक कृष्ण कुमार ने अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। संचालन कर रहीं शिक्षिका प्राची, नैंशी पांडेय, रुबी दुबे तथा दीपिका मौर्या ने तो कार्यक्रम में और चार चांद लगा दिया। इस मौके पर मैनेजिंग डायरेक्टर रीना अग्रवाल, संरक्षक मंत्री देवी अग्रवाल, सुषमा अग्रवाल, पुष्पा अग्रवाल, विजय अग्रवाल, अमित अग्रवाल, सहित राजकुमार नागर,अनुज सिंह, संतोष कुमार, नितीश कुमार शुक्ला, अजय जायसवाल, धनंजय कुशवाहा, सविता श्रीवास्तव, छाया, सोनम, साधना सिंह, सुमन, संगीता, राज नंदिनी, कविता, खुशी सिंह, दीपिका, रितिका आदि शिक्षक-शिक्षिकाओं, छात्र-छात्राओं, गणमान्य नागरिकों के अलावा भारी संख्या में अभिभावक गण तथा स्कूल के कर्मचारी अमित कुमार मौर्य, महेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।