अभिषेक शर्मा
डाला–प्रयागराज कुंभ स्नान से लौट रहे छत्तीसगढ़ जिला कोरिया थाना सोनहत क्षेत्र का निवासी करीब 70 वर्षीय वृद्ध स्थानीय डाला स्थित वैष्णो मंदिर दर्शन करने के दौरान अचानक लापता हो गए जिसकी खोजबीन स्थानीय पुलिस द्वारा किया जा रहा है ।
डाला पुलिस से मिली जानकारी अनुसार छत्तीसगढ़ जिला कोरिया थाना सोनहत क्षेत्र के कट गोरी पोस्ट कटोरी के निवासी करीब 70 वर्षीय चुन्नीलाल पुत्र रामदीन जो प्रयागराज कुंभ स्नान कर वापस लौटने के उपरांत आज मंगलवार को डाला स्थित वैष्णो मंदिर पर दर्शन के लिए गए हुए थे जो अपने वाहन के पास वापस नहीं आए । यात्रा के दौरान साथ में रहे लोगों द्वारा काफी देर तक खोजबीन किया गया नहीं मिलने पर स्थानीय पुलिस को सूचना दिया गया । स्थानीय पुलिस द्वारा गुमशुदा वृद्ध व्यक्ति की खोजबीन का प्रयास किया जा रहा है ।