रविशंकर पांडेय
![](http://gnews24live.in/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250211-WA0353-1024x576.jpg)
बभनी क्षेत्र के श्री हरिशंकर मंदिर असनहर में चल रहे 9 दिवसीय श्री राम कथा के सातवें दिन भगवान राम मां सीता का विवाह का प्रसंग श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहा ।
अयोध्या से पधारे अंतरराष्ट्रीय कथावाचक देवेंद्र महाराज ने भक्ति और भगवान के मिलन के रूप में राम सीता विवाह की व्याख्या की । कथावाचक ने धनुष यज्ञ का विशेष वर्णन करते हुए एक रोचक प्रसंग सुनाया तथा उन्होंने बताया कि धनुष टूटने पर जब धनुष से पूछा गया कि वह दुखी है या नहीं तो धनुष ने कहा कि वह सबसे अधिक प्रसन्न है क्योंकि मैं टूटा हूं श्री राम के हाथों दुनिया में मुझसे ज्यादा भाग्यशाली कोई नहीं हो सकता । क्योंकि दूसरों को तोड़ने का काम मैं करता था लेकिन अब टूट कर राम सीता के मिलन का कारण मैं बन रहा हूं इससे ज्यादा सौभाग्य की बात मेरे लिए क्या हो सकती है ।
कार्यक्रम में मिथिला यात्रा से लेकर बारात के आगमन तक की कथा का सजीव चित्रण भी किया गया मंदिर परिसर में राम विवाह की आकर्षक झांकी सजाई गई थी जिसमें चारों भाइयों का विवाह दृश्य प्रस्तुत किया गया श्रद्धालुओं ने इस झांकी का पूजन भी किया ।
हरिशंकर मंदिर सेवा समिति द्वारा आयोजित इस कथा में हजारों की संख्या में भक्त उपस्थित रहे एवं भक्ति का रसपान किया ।