उपेंद्र तिवारी
दुद्धी/सोनभद्र।स्थानीय नगर के तुलसी निकेतन धर्मशाला में सोनभद्र मुख्यालय से आकर सोन भारत भूमि ग्रुप के बैनर तले एक प्रोग्राम के दौरान जरूरत मन्दों में कम्बल वितरण किया गया।जिसमे दुद्धी नगर सहित ग्रामीण अंचलों से चुनिंदा लोगों ने इस प्रोग्राम में सिरकत किए।
सोन भारत भूमि ग्रुप के सीएम डी समशाद अहमद व डायरेक्टर मोहम्मद असरार अहमद ने बताया कि हमारा ग्रुप भूमि को खरीद कर व प्लाटिंग कर के खरीद व बेचनें का काम किया जाता हैं।वही फिल्म जगत से जुड़े फिल्म अभिनेता बबलू करंट उर्फ इमामुद्दीन खान ने कहा कि भारत भूमि ग्रुप द्वारा जुड़े हुए सदस्यों को इनकम की जरिया बन जायेगा भूमि 2 चाहे 5 से 10 एकड़ भूमि अगर इकजाई मिल जाती हैं तो उसमें सड़क निकाल कर प्लाटिंग कर के उसे बेचनें का काम किया जाएगा।इससे नगर सहित ग्रामीण अंचलों का रौनक व लोगों का स्रोत बढ़ेगा।इस मौके पर हाजी नूरुद्दीन, रेहान शाह,शबाना परवीन,मनान जी,मोहम्मद वेश,मोहम्मद कफील,एड0 शिव शंकर,मनोज भारती,निशा सहित दर्जनों की संख्या में लोग उपस्थित रहें।