ग्राम संगठन महिला वर्ग एकल अभियान संभाग पूर्वी उत्तर प्रदेश अंचल सोनभद्र महिला वर्ग का उद्घाटन आज प्रातः 10:00 बजे ग्रामवासी सेवा आश्रम चोपन में संपन्न हुआ । कार्यक्रम की अध्यक्षता महिला समिति अध्यक्ष बहन मानसी सेठ जी द्वारा भारत माता और सरस्वती माता के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया गया अभियान में प्रमुख वक्ता के रूप में पूर्वी उत्तर प्रदेश की बहन श्रीमती रीता देवी जी द्वारा और महिला समिति सदस्य श्रीमती ताराजी एवं बहन संजू जी द्वारा संचालित हुआ एकल अभियान में मातृशक्ति का योगदान सेवा व्रती एवं आचार्य भाई बहनों का स्नेह संपर्क परिवार द्वारा उत्साहवर्धन होने पर गांव में समरसता, नशा मुक्ति, महिला सशक्तिकरण आदि विषयों पर मार्गदर्शन मिला । इस अवसर पर जिला संगठन मंत्री रमेश यादव जिला कार्यालय प्रमुख सोमनाथ, शंभू प्रसाद, परविंदर जी, संजय जी, रवि मौर्य इत्यादि कार्यकर्ता एवं जिले भर से लगभग 150 बहनों ने सहभाग किया ।