चोपन, सोनभद्र : चोपन थाना क्षेत्र के अंतर्गत सोमवार
दोपहर लगभग 12:30 बजे एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो (UP 64 AS 8989) अनियंत्रित होकर बग्घा नाला ओवर ब्रिज पर पलट गई। हादसा उस समय हुआ जब स्कॉर्पियो चोपन की ओर से आ रही थी और अचानक डिवाइडर से टकराकर पलट गई।वाहन में सवार दो व्यक्ति अवधेश, जो शाहगंज के
निवासी हैं, और सोनू, चुर्क बाजार निवासी, गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तुरंत ऑटो के माध्यम से चोपन अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका प्राथमिक उपचार जारी है।घटना की सूचना मिलते ही चोपन पुलिस और 112 सेवा की टीम मौके पर पहुंच गई। यातायात व्यवस्था को सुचारू करने के लिए हाइड्रा क्रेन मंगवाकर पलटी हुई स्कॉर्पियो को हटाया गया। पुलिस ने वाहन को अपने कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है। इस दुर्घटना के कारण कुछ समय के लिए यातायात प्रभावित हुआ, जिसे पुलिस ने तत्परता से बहाल कर दिया। स्थानीय निवासियों ने वाहन चालकों से सुरक्षित और नियंत्रित गति में वाहन चलाने की अपील की है।