राजेश तिवारी /अजीत सिंह (संवाददाता)
ओबरा(सोनभद्र) बीजेपी के प्रदेश चुनाव अधिकारी डॉ० महेंद्र नाथ पांडे के संस्तुति उपरांत जिला चुनाव अधिकारी अवधेश श्रीवास्तव ने जिले के सभी मंडल अध्यक्षों के साथ भारतीय जनता पार्टी के संघर्षशील, निष्ठावान व समर्पित कार्यकर्ता संदीप सिंह उर्फ़ मोनू को डाला मंडल का अध्यक्ष निर्वाचित होने की घोषणा पर डाला मंडल के भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। डाला बाज़ार स्थित तिवारी कटरा पर कार्यकर्ताओं का हुजूम उमड़ पड़ा। कार्यकर्ताओं के साथ स्थानीय लोगों व व्यापारियों द्वारा माल्यार्पण व मिष्ठान कर स्वागत कर कार्यकाल के लिए बधाइयां एवं शुभकामनाएं देने का सिलसिला जारी है। इस दौरान नव-निर्वाचित मंडल अध्यक्ष संदीप सिंह उर्फ मोनू ने कहा कि “प्रदेश नेतृत्व ने मंडल महामंत्री रहते हुए मुझे यह दायित्व सौंपा है। मैं भाजपा कार्यकर्ताओं को एकजुट कर अपने दायित्वों का निष्ठा पूर्वक निर्वाह करूंगा और पार्टी के लक्ष्यों को पूरा करने के लिए पूरी मेहनत करूंगा। इस अवसर पर पूर्व मंडल अध्यक्ष दीपक दुबे, पूर्व मंडल अध्यक्ष मुकेश जैन, बृजेश पांडे, किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष महेश सोनी, पीके विश्वास, रोहित गोस्वामी, सभासद विशाल गुप्ता, बलबीर, श्रीनिवास यादव, राजू शुक्ला, गुड्डू पटेल, रिंकू द्विवेदी अजय, रामरक्षा आदि कार्यकर्ता, स्थानीय रहवासी एवं व्यापारीगण मौजूद रहे।