रिपोर्ट – जितेन्द्र कुमार मौर्य जनपद सोनभद्र ।
सोनभद्र जिले के रॉबर्ट्सगंज अंतर्गत “मदरसा निजामुल उलूम विद्यालय बहुअरा” में “मिलान फाउंडेशन गर्ल आइकॉन” द्वारा आयोजित सामाजिक जागरूकता अभियान के अंतर्गत सभी को शिक्षा के प्रति जागरूक किया गया। इसमें बाल विवाह कुरीतियों पर चर्चा हुई। मुख्यअतिथि के रूप में माननीय सांसद छोटेलाल खरवार, जिलाध्यक्ष मा. रामनिहोर यादव, समाजवादी पार्टी के महासचिव मा. सईद कुरैशी को सेक्टर प्रभारी अमरजीत यादव, रामप्रताप, रामपति मौर्य, बचाऊ भारती, हरिदास खत्री व छात्राओं द्वारा माल्यावर्पन कर उनका स्वागत बंदन व अभिनंदन किया गया गया। जिसमे विद्यालय के प्रधानाचार्य हफ़िजूदीन, प्रबंधक निजामुद्दीन, गांव के सम्मानित लोग रामप्रताप, रामपति मौर्य,जितेन्द्र कुमार मौर्य (पत्रकार) शिवप्रसाद, राजू शाह, बचाऊ भारती,इस्तिखार विद्यालय के शिक्षक व शिक्षिका समापरवीन, साजमा, विजेन्द्र यादव, अभिनय कुमार, सफक परवीन, पूजा, रेश्मा मौर्य, प्रियंका शर्मा सहित ग्रामीण व बच्चें उपस्थित रहे। माननीय खरवार जी ने कहा कि मिलान फाउंडेशन एक सामाजिक संस्था हैं। इसकी संस्थापना 2007 में हुई। मिलान का उद्देश्य लड़कियों के क्षमताओं का विकास करना है, और उनके सपनो को साकार करना है। मिलान एक ऐसी समाज की कल्पना करती है। जहाँ लडकिया सुरक्षित नही है। उनका सहयोग करता हैं। इस योजना में 14 से 18 वर्ष की बालिकाओ को प्रेरित करना है। आगे कहा कि शिक्षा एक ऐसी शेरनी का दूध है, जो पिता हैं वही दहाड़ता है। शिक्षा एक ऐसी शक्ति है। जो हमारे समाज को आकार देती है। और शिक्षा समाज को आगे लेकर जाती हैं। शिक्षा का उद्देश्य चरित्र निर्माण, मानसिक शक्ति और नैतिकता का विकाश करना है। और विद्यालय के छात्राओं द्वारा संस्कृति कार्यक्रम, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ पर स्पीच, नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मोबाइल का कम उपयोग करने के लिए बताया गया। मिलान फाउंडेशन की तरफ़ से मदरसे में चुनी गई दो छात्रा अलाइसा व तमन्ना को मा. सांसद द्वारा मैडल देकर सम्मानित किया और उनके कार्यो की सराहना की ।