विकास खंड बभनी के ब्लाक संसाधन केंद्र बभनी पर मंगलवार को एक दिवसीय ग्राम प्रधान व प्रधानाध्यापकों का ब्लाक स्तरीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि डॉ व्यास चन्द्र विश्वकर्मा एवं विशिष्ट अतिथि खण्ड विकास अधिकारी अजीत कुमार यादव द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इसके पश्चात कम्पोजिट विद्यालय बभनी के छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए खण्ड शिक्षा अधिकारी प्रेम शंकर राम द्वारा सभी अतिथियों, ग्राम प्रधान, प्रधानाध्यापको का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम के उद्देश्य, आवश्यकता तथा डीबीटी के माध्यम से सीधे सुविधा हस्तांतरण, निपुण भारत, मिशन आपरेशन कायाकल्प की जानकारी देते हुए ग्राम प्रधानों, जनप्रतिनिधियों एसएमसी अध्यक्षों व जन समुदाय के व्यापक सहयोग की आवश्यकता व महत्व के बारे में सभी को बताया।
एआरपी जगन्नाथ ने डीबीटी के माध्यम से विद्यार्थियों के अभिभावकों के खाते में भेजी जा रही 1200 की धनराशि जिसमें दो सेट यूनिफार्म, स्वेटर, जूता मोजा, स्कूल बैग स्टेशनरी का क्रय किया जाना है।
एआरपी संतोष कुमार यादव के द्वारा विभिन्न परिषदीय विद्यालयों में चिन्हित उन्नीस मूलभूत सुविधाओं क्रिया- शीलता एंव जनप्रतिनिधियों को उनकी जिम्मेदारियों पर चर्चा की ।
एआरपी नन्दलाल ने निःशुल्क और अनिवार्य शिक्षा एक्ट 2009 और राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर वक्तव्य दिया ।रीड एलांग एप और दीक्षा का प्रस्तुति- करण किया। जनप्रतिनिधियों ने बिभाग की योजनाओं को प्रचार प्रसार हेतु प्रेरित किया।
खण्ड विकास अधिकारी बभनी ने विद्यालयों में सकारात्मक स्थिति की चर्चा करते हुए सभी प्रधानाध्यापकों की प्रशंसा की तथा विद्यालयों में कायाकल्प के माध्यम से किए गए कार्यों की सराहना
की। जिन विद्यालयों में कार्य नहीं किए गए हैं वहां के प्रधानों से आग्रह किया कि शीघ्र ही कायाकल्प के मापदंडों के तहत विद्यालय में काम कराया जाए ताकि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करने में सुविधा हो। कि ब्लाक से समस्त प्रधानों को सहयोग प्रदान किया जा रहा है आप लोग विधालय को स्वच्छ और सुन्दर बनाए,
कार्यक्रम में सभी एआरपी,बभनी के समस्त ग्राम प्रधान, सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक मौजूद रहे।