तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का
राजेश तिवारी/अजीत सिंह (संवाददाता)
ओबरा/सोनभद्र – स्थानीय नगर पंचायत के चोपन रोड स्थित ग्रीन माउंटेन स्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन 23 दिसंबर 2024 को अंबेडकर स्टेडियम में किया गया । जिसमें नगर पंचायत अध्यक्षा चांदनी देवी व राष्ट्रीय खिलाड़ी रमेश सिंह यादव एवं योगाचार्य आचार्य अजय पाठक ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
राष्ट्रीय खिलाड़ी रमेश सिंह यादव ने कहा की बच्चों के उज्जवल भविष्य का एक मार्ग खेल है इसलिए हमें खेल को कभी भी पीछे नहीं छोड़ना चाहिए और हर एक चीज में भाग लेकर उसकी शिक्षा को ग्रहण करनी चाहिए ।इसी क्रम में नगर पंचायत अध्यक्षा चांदनी देवी ने कहा कि यह बच्चे आने वाले कल के भविष्य हो सकते हैं ।इन्हीं में से कोई शिक्षा के क्षेत्र को छूएगा तो कोई खेल के मैदान में अपना नाम रोशन करेगा। वहीं योग गुरु आचार्य अजय पाठक ने बच्चों के शिक्षा के साथ-साथ खेल और योग को भी आगे बढ़ाने के लिए विद्यालय के शिक्षकों का धन्यवाद दिया और बच्चों को प्रोत्साहन स्वरूप आशीर्वाद प्रदान किया । विद्यालय के प्रबंधक अमित सिंह कुशवाहा ने बच्चों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि खेल में कोई हारता नहीं है कोई प्रथम आता है तो कोई द्वितीय आता है। इसी क्रम में कोई दसवां स्थान आता है, लेकिन हार किसी की नहीं होती, इसलिए आप लोग बस इतना सोचिए कि अगर आज पांचवे पायदान पर आते है तो कल थोड़ी मेहनत और करके पहले , दूसरे या तीसरे पायदान पर अपना नाम अंकित करा सकते हैं। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के उप प्रधानाचार्य धर्मजीत कुमार ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से विद्यालय के प्रधानाचार्य टीएन झा की देखरेख में कार्यक्रम को संपन्न कराया गया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से शेषनाथ सिंह , सुषमा कुशवाहा, योगिता सिंह, सभासद अमित गुप्ता, अनिल कुमार, गिरजा शंकर राव के साथ- साथ विद्यालय की अध्यापिकागण विनीता कुमारी, अनु सिंह, तमन्ना बानो, पूनम सिंह, लक्ष्मी गुप्ता आदि मौजूद रहे।