ब्रेकिंग….
सोनभद्र। आज जनपद के दस केंद्रों पर आयोजित कराई जा रही पीसीएस प्री परीक्षा।
परीक्षा में करीब 42 सौ अभ्यर्थी लेंगे हिस्सा।
सभी केंद्रों पर एक – एक सेक्टर मजिस्ट्रेट की लगाई गई है ड्यूटी।
परीक्षा के दौरान अतिरिक्त केंद्र। यवस्थापक भी किए गए हैं नियुक्त।
अभ्यर्थियों की तलाशी के लिए पुलिसकर्मी किए गए हैं तैनात।
परीक्षा कक्ष में प्रवेश से पूर्व बायोमेट्रिक डाटा, आईरिश स्कैन कैप्चरिंग का कार्य नामित संस्था करेगी।
प्रथम पाली सुबह 08 बजे से 08 :45 बजे तक और द्वितीय पाली 01 बजे से 01: 45 बजे तक।
उक्त समय में ही तलाशी के बाद परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति।
सभी केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था के किए गए हैं कड़े इंतजाम।
सोनभद्र मुख्यालय राबर्ट्सगंज समेत विभिन्न स्थानों पर कराई जा रही परीक्षा।