रामप्रवेश गुप्ता
बीजपुर ( सोनभद्र ) स्थानीय पशु चिकित्सालय में तैनात पशु चिकित्साधिकारी डॉक्टर हेमंत कुमार का दिल्ली में पशुधन अधिकारी के पद पर नियुक्ति होने पर शनिवार को उन्हें भावभीनी विदाई दी गई ।
शनिवार की सायं संपन्न हुए एक सादे समारोह में स्थानीय दवा विक्रेताओं ने पशु चिकित्सालय में ही उन्हें अंगवस्त्र देकर एवं माल्यार्पण कर विदाई दिया व उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया ।
मूल रूप से बलिया जनपद के सिकंदरपुर गांव के रहने वाले डॉक्टर हेमंत कुमार का स्वभाव आमजन में बेहद ही हंसमुख एवं मिलनसार रहा । अपने संबोधन में उन्होंने बताया कि बीजपुर की जनता का ही आशीर्वाद है कि यूपीएससी द्वारा आयोजित परीक्षा में सफलता प्राप्त कर आज मैं इस मुकाम पर पहुंचा हूं आगे उन्होंने कहा कि पशु चिकित्सा चिकित्सा अधिकारी के तौर पर बीजपुर में ही मेरी पहली तैनाती हुई थी मेरा कार्यकाल लगभग 6 वर्ष का रहा इस दौरान क्षेत्रीय लोगों का मुझे हमेशा सहयोग व अपनत्व मिला जिसका मैं सदैव आभारी रहूंगा । कार्यक्रम के अंत में दवा व्यवसाइयों ने अपने-अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि क्षेत्र में पशुओं से संबंधित किसी भी समस्या से निपटने के लिए हर समय मौजूद रहने वाले डॉक्टर हेमंत कुमार का जाना अति दुखदाई है परंतु उच्च पद पर उनकी नियुक्ति का हर्ष भी है ।
कार्यक्रम में गोपाल प्रसाद गुप्ता, वदन महतो, राजेश केसरी, आशुतोष गुप्ता, रामसेवक, पंच बहादुर जायसवाल, देव् कुमार आदि मौजूद रहे ।।