राजेश तिवारी /अजीत सिंह (संवाददाता)
ओबरा /सोनभद्र-राष्ट्रीय नवनिर्माण सेना जो क्रांतिकारी विचारों का एकमात्र संगठन है ने क्रांतिकारियों के शहादत दिवस पर राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद पटेल दयालु के नेतृत्व में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताओं और किस्मत आजमाने के लिए कूपन निकालने का कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद राम सकल जी आज के दिन के महत्व समझाया आज के ही दिन 19 दिसंबर 1927 को तीन क्रांतिकारियों को फांसी पर लटकाया गया था. राम प्रसाद बिस्मिल ,अशफाक उल्ला खां और ठाकुर रोशन सिंह उन महान स्वतंत्रता सेनानियों में से हैं। जिन्होंने देश की खातिर सब कुछ न्यौछावर कर खुशी-खुशी फांसी का फंदा चूम लिया। ब्रिटिश हूकुमत से देश को आजाद कराने की खातिर कई महान स्वतंत्रता सेनानियों ने खुशी-खुशी अपने प्राणों का बलिदान दिया है।आज के ही दिन इन क्रांतिकारियों को फांसी पर लटकाया गया था एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में ओबरा नगर पंचायत की अध्यक्षा श्रीमती चांदनी देवी ,वरिष्ठ समाजसेवी विजय शंकर यादव , तोमर सिंह एवं भाजपा नेता उमेश पटेल रहे।जिसमें लगभग 800 महिलाओं ने प्रतिभाग किया । जिसमें 20 महिलाओं को प्रथम पुरस्कार के रूप में मुख्य अतिथि राम सकल सांसद राज्यसभा के हाथों से सिलाई मशीनें दी गई और 200 महिलाओं को द्वितीय पुरस्कार के रूप में कैचीयां दी गई ।
साथ ही कई विद्यालयों में बच्चों की क्रांति कारियों पर निबंध लिखो प्रतियोगिता कराई गई जिसमें प्रथम पुरस्कार सिमरन साहू स्वामी सत्यानंद सरस्वती विद्यालय द्वितीय पुरस्कार रौनक विश्वकर्मा आर्य विद्या मंदिर एवं तृतीय पुरस्कार कार्तिका कुमारी ग्रीन माउंटेन रही। कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद पटेल दयालु ने किया।अध्यक्षता महताब आलम एवं संचालन प्रदेश प्रवक्ता शिब्बू शेख ने किया।
कार्यक्रम में विशेष सहयोगियों में राष्ट्रीय सचिव जाबेश वानी , प्रदेश सचिव श्रीमती सोनी खान, जिला अध्यक्ष संतोष कन्नोजिया, जिला संगठन मंत्री दिनेश केसरी, नगर अध्यक्ष विकास कुमार गौड़, धीरेंद्र प्रजापति, कृष्ण कुमार शर्मा ,आरीफ एवं संस्था की वरिष्ट शिक्षिका राधिका मौर्य, विद्या देवी, ममता एवं अनीता श्रीवास्तव मौजूद रहीं।