सन्तोष नागर
++++++++++++++++++
सोनभद्र।
इस बजट में सरकार ने किसानों सहित आम जनमानस की उम्मीदों को एक बार फिर नकार दिया है।यह पूंजीपतियों के हित का बजट है। उक्त बातें कांग्रेस सेवादल के जिला अध्यक्ष कौशलेश पाठक ने प्रेस के माध्यम से शनिवार को व्यक्त किया ।
श्री पाठक ने कहा कि एमएसपी को कानूनी गारंटी देने की मांग को पूरी तरह से नज़र अंदाज़ किया गया है। उन्होंने कहा कि देश की वर्तमान सरकार ने कृषि ऋण माफी का मुद्दा इस बजट में पूरी तरह से खारिज कर दिया गया है l
यही नहीं,पीएम फसल बीमा योजना में सुधार का कोई संकेत नहीं मिला है।
यही नहीं,एमएसपी को कानूनी गारंटी देने की मांग को पूरी तरह से नजरअंदाज किया गया है। श्री पाठक ने बताया कि
केंद्र की नीति मुट्ठी भर बड़े -बड़े पूंजीपतियों को आगे बढ़ाने व उन्हें हर प्रकार का लाभ पहुंचाने का काम किया जा रहा है। जबकि होना यह चाहिए था कि गरीब मजदूर ,किसान, मध्यम वर्ग आदि जनमानस का दुःख -दर्द मिटाने पर केंद्रित होना चाहिए था,तभी आगे जन हित संभव है। उन्होंने कहा कि व्यापारी, किसान, के लिए यह बजट खोखला साबित है।
१२ लाख टैक्स फ्री देकर ढिंढोरा पिटने वाली भारतीय जनता पार्टी सरकार यह बताये की १२ लाख टैक्स में छूट पैसा वालों के लिए हो गया ,परन्तु १२ लाख रूपए गरीब, मजदूर, व्यापारी, किसान, युवा इत्यादि लोग कहां से पाएंगे। १२ लाख कैसे कमाएंगे यह सरकार बताये?जो भी हो,
इस बजट में आम जनमानस के लिए कुछ नहीं है। श्री पाठक ने कहा कि
दलितों को मसीहा बताने वाले, संविधान को माथे पर लगाने वाले भारतीय जनता पार्टी के लोगों का दलितों के बने हुए कांशीराम आवास पर नज़र नहीं गया, कई वर्षो से वहाँ साधन सुविधा, पानी, चिकित्सा, शिक्षा व बने हुए सरकारी आवासों का कोई खबर लेने वाला नहीं है। केवल दलितों का वोट लेने के लिए मायाजाल रचते हैं।उन आवासों का रंगाई -पुताई होगा या नहीं किसी को चिंता नहीं है
,यह बजट केवल झूठे वादों और खोखली घोषणाओं का पुलिंदा है। किसानों की मांगों को दबाने का कोई भी मौका नहीं छोड़ा गया।