—————————-सोनभद्र।
जनपद के वरिष्ठ पत्रकार मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी का सोमवार को काशी में निधन हो गया। उनका दाह संस्कार पावन पवित्र मां गंगा महा नदी के तट पर स्थित ऐतिहासिक महत्व वाले स्थल मणिकर्णिका घाट पर किया गया। उसको मुखाग्नि ज्येष्ठ सुपुत्र दुर्गेश कुमार द्विवेदी ने दिया। इस घटना पर आल इंडिया प्रेस रिपोर्टर एसोसिएशन सोनभद्र के जिलाध्यक्ष राम अनुज धर द्विवेदी ने शोक व्यक्त किया। और बताया कि श्री द्विवेदी के निधन से पत्रकारिता जगत की छति हुई है। जिसकी भरपाई कर पाना संभव नहीं है।सोनभद्र में युवाओं के प्रेरणास्रोत मार्गदर्शक, संरक्षक रहे मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी के निधन से जिले के पत्रकार मर्माहत है। और इस शोक के घड़ी में सभी पत्रकारों ने शोक व्यक्त किया व परिवार को दुःख सहन करने की क्षमता देने हेतु ईश्वर से प्रार्थना की गई। इस अंतिम विदाई यात्रा में सोनभद्र से राकेश शरण मिश्रा ,संतोष कुमार नागर, सर्वेश कुमार श्रीवास्तव, , रमेश कुमार कुशवाहा,कौशलेश पाठक,, रामनारायण पाण्डेय, उमापति पाण्डेय अंश, आनंद द्विवेदी सहित उनसे जुड़े अन्य परिजन एवं शुभचिंतक मौजूद रहे।