संतोष कुमार नागर
शाहगंज (सोनभद्र)। स्थानीय बाजार के खजुरी खुर्द में संचालित चौधरी गोबिंद सिंह महाविद्यालय के क्रीड़ा स्थल पर बुधवार को चौधरी गोबिंद सिंह स्मारक चौबीसवां राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि प्रकाश पाली क्लीनिक डॉ एचपी सिंह ने फीता काट कर किया। इसके बाद उद्घाटन समारोह में शामिल आजमगढ़ एवं ओबरा के क्रिकेट टीमों के बीच मैंच खेला गया। इस मौके पर सपा नेता चेखुर पाण्डेय, प्रिज्म सीमेंट कंपनी के प्रतिनिधि मंडल,राज कुमार केसरी, माला चौबे, सुरेश सिंह, संतोष सिंह, सुनील श्रीवास्तव, इरशान खां, अरुण कुमार, अमृत लाल गुप्ता,पारस सिंह, मोहन यादव, बृजेश श्रीवास्तव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।