संतोष कुमार नागर
शाहगंज (सोनभद्र)। “मीडिया चली गांव की ओर”के तहत रविवार को विकास खंड घोरावल अंतर्गत ग्राम पंचायत खैरा,बेलांव एवं जमगांईं में ग्रामीण जनों की समस्याओं से रूबरू हुए। इस दौरान एक तरफ जहां ग्रामीणों ने खड़ंजा, गलियों में जल जमाव, आवास, पेंशन और मजदूरी न मिलने की समस्याएं बताई वहीं, ग्राम प्रधानों का कहना है कि बजट के अभाव में गांव में प्रस्तावित कार्य नहीं हो पा रहा है।जन प्रतिनिधियों का कहना है कि धन आवंटन के नाम पर सम्बंधित अधिकारी कमीशन के रूप में मोटी रकम मांगते हैं। मुंह मांगी रकम न देने पर अधिकारी नहीं सून रहे हैं। जिसके कारण गांवों में विकास कार्य शिथिल पड़ गया है। ग्रामीणों का कहना है कि गांवों में विकास कार्यों को देखने और जांच -पड़ताल करने अधिकारी कभी नहीं आते।जो भी हो, “मीडिया चली गांव की ओर”से जुड़े सम्वाददाताओं की टीम शासन -प्रशासन से यह उम्मीद करती है कि ग्रामीण जनों की समस्याओं का समाधान गांवों में चौपाल के माध्यम से कराना ज्यादा बेहतर होगा। इस मौके पर ग्रामीणों में रामवंती देबी,जिवती, बाबू लाल मौर्य, कमला देवी, कल्लू, बद्रीनाथ, प्रमोद कुमार, श्याम सुंदर, बनारसी लाल,केसारी मंजरी, शीला देवी,कलुई एवं राजकली देबी के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे।