1-अल्पसंख्यकों ,एससी ,एसटी और ओबीसी को लक्षित करने वाली विभाजन कारी राजनीति पर प्रकाश डालना
2- सरकार द्वारा डाटा के माध्यम से भ्रम फैलाकर व्यवस्थित तरीके किये जा रहे भेदभाव को उजागर करना
3- पार्टी का 26 नवंबर से चल रहा संविधान रक्षक अभियान
आज दिनांक 15.12.2024 को
राबर्ट्सगंज ब्लाक में तियारनायक ग्राम में कांग्रेस पार्टी द्वारा 26 नवंबर 2024 से 26 जनवरी 2025 तक अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने 60 दिवसीय राष्ट्रव्यापी अभियान
” संविधान रक्षक अभियान ” को लेकर आम जनमानस के बीच में जाकर उनसे चर्चा की और साथ ही उनकी बातों में परेशानियों को भी सुना ।कांग्रेस नेता आशुतोष कुमार दुबे (आशु) ने कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा जिस प्रकार का भेदभावपूर्ण वातावरण बनाया रहा है, उसके उन्मूलन को खत्म करने एवं संवैधानिक मूल्यों के साथ लोगो को अधिकार दिलाने का कार्य पार्टी करेगी । जहां कांग्रेस पार्टी अल्पसंख्यकों, एससी ,एसटी ,ओबीसी को लक्षित करने वाली वर्तमान सरकार की विभाजनकारी राजनीति की लगातार बात कर रही है और वह चाहती हैं कि विभाजन की बातें जातिगत स्थिति में ना हो, वह सबको साथ लेकर चलना चाहती है । कांग्रेस पार्टी वर्तमान सरकार की विभाजनकारी मानसिकता को उजागर करने का काम करेगी । इसके लिए हर संभव लड़ाई लड़ेगी और लोगों को अधिकार, न्याय दिलाने का काम भी करेगी, पार्टी लगता जातिगत जनगणना की बात भी कर रही है सड़क से लेकर संसद तक गरीब, बेरोजगार, महिलाएं ,आदिवासी, दलित सब की लड़ाई लड़ने का न्याय दिलाने का काम पार्टी ने हमेशा किया है और आगे भी करेगी । मुख्य रूप से उपस्थित रहने वालों में कांग्रेस नेता मनोज मिश्रा ,युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष सूरज वर्मा, राष्ट्रीय छात्र संगठन के जिला अध्यक्ष अंशु गुप्ता, कांग्रेस नेता श्रीकांत मिश्रा, जवाहिर भारती , राजू भारती , राम प्रवेश ,प्रभु भारती , रामजी वाजपेई, जुड़ा देवी ,पिंटू भारती, कुसुम भारती , मौजी देवी , रहे ।