[ad_1]
खंडवा में हुए सरपंच उपचुनाव के नतीजे रविवार को घोषित किए गए है। 11 सितंबर को ईव्हीएम से वोटिंग हुई थी। जनपद मुख्यालय पर काउंटिंग की गई। इस दौरान पुनासा जनपद की ग्राम पंचायत जामकोटा में सरपंच के लिए ऋतु पति राकेश देवड़ा निर्वाचित हुई। वहीं खंडवा जनपद क
.
जानकारी के मुताबिक, जामकोटा सरपंच ने 117 तो रूधि सरपंच ने 60 मतों से जीत हासिल की। जिले में वार्ड पंच के 66 पदों पर भी उपचुनाव हुए थे। जिनके नतीजे भी घोषित किए जा चुके है। बता दें कि रूधि और जामकोटा पंचायत में सरपंच पद के लिए एसटी महिला आरक्षण था। जनपद मुख्यालय पर जनपद सीईओ ने जीत का सर्टिफिकेट दिया।
[ad_2]
Source link