[ad_1]
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज जमशेदपुर में होने वाला रोड शो शहर में लगातार हो रही भारी बारिश की वजह से रद्द कर दिया गया है। इस बात की जानकारी भाजपा के वरिष्ठ नेता बाबूलाल मरांडी ने सोशल मीडिया पर दी। इस बारे में बताते हुए उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘जमशेदपुर में हो रही लगातार भारी बारिश के कारण आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आज के जमशेदपुर के कार्यक्रमों में शामिल रोड शो का कार्यक्रम फिलहाल रद्द कर दिया गया है।’
इससे पहले प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया था कि प्रधानमंत्री रविवार को झारखंड की यात्रा करेंगे और सुबह झारखंड के टाटानगर जंक्शन रेलवे स्टेशन पर छह वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। टाटानगर-पटना वंदे भारत ट्रेन उन छह ट्रेनों में से एक है, जिन्हें हरी झंडी दिखाई जाएगी।
इसके अलावा झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा प्रभारी और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि प्रधानमंत्री जमशेदपुर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा आयोजित एक विशाल रैली को भी संबोधित करेंगे, साथ ही मोदी की वहां रोड शो करने की भी योजना थी। हालांकि खराब मौसम के चलते पीएम का रोड शो रद्द हो गया है।
पीएमओ की तरफ से जारी बयान के अनुसार, प्रधानमंत्री रविवार को टाटानगर से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये 660 करोड़ रुपए से अधिक की विभिन्न रेल परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे और उन्हें राष्ट्र को समर्पित करेंगे तथा 20 हजार प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (पीएमएवाई-जी) लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र भी वितरित करेंगे। इसके अलावा, प्रधानमंत्री देवघर जिले में मधुपुर बाईपास लाइन और हजारीबाग जिले में हजारीबाग टाउन कोचिंग डिपो की आधारशिला रखेंगे।
[ad_2]
Source link